सारा अली खान और इब्राहिम का ‘नॉक-नॉक’ वीडियो वायरल, देखते ही आने लगेगी हंसी

sara ali khan ने अपने भाई इब्राहिम खान के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | April 9, 2020 12:25 PM
an image

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. अब सारा ने अपने भाई इब्राहिम खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

सारा इस वीडियो में अपने भाई के साथ गेम खेलती दिखाई दे रही हैं. इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “थ्रोबैक, जब भी आप कर सकते हो. यह समय बाहर कहीं जाकर नॉक-नॉक करने का नहीं है. घर में रहिये और सुरक्षित रहिये. एक्ट्रेस के इस वीडियो को लेकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

विडियो में सारा यह कहती हुई दिखती हैं, नॉक…नॉक. इब्राहिम पूछते हैं, who? इस पर सारा कहते हैं, any… अब इब्राहिम पूछते हैं ‘who any’. अब सारा यहां मजाकिया लहजे में कहती हैं, तुम कुछ भी करोगे तो मैं तुमसे बेहतर करूंगी. सारा से यह जवाब सुनकर इब्राहिम कुछ समझ नहीं पाते हैं और सारा हंसने लगती हैं.

इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी=हेल्थी. इसलिए आप सभी को विश्व स्वास्थ्य दिवस की ढेर सारी बधाइयां. सकारात्मक रहें, क्योंकि यह एक तरीका है, खासकर कि अभी घर पर ही रहें.’ बता दें कि एक्ट्रेस का यह वीडियो थोड़ा पुराना है और न्यूयॉर्क का है. इसमें वह पर्पल जैकेट, ब्लैक पैंट और प्रिंटेड स्कार्फ पहने नजर आ रही हैं.

इससे पहले सारा ने एक औऱ वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे क्लासिकल डांस करती हुई नजर आ रही हैं. सारा ने इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा- ये मेरी सलाह है कि आप कोई भी पारंपरिक चीज करें, उसके साथ रियाज, ट्रेनिंग को जोड़ें और लगातार इस प्रोसेस को दोहराते रहें तो यकीनन ये आपके लिए फायदेमंद साबित होगा और इस क्वांरटीन समय में कोई भी रुटीन आपको कंडीशन करने में मदद करेगा. उन्होंने ये भी लिखा कि सब घर पर रहें और सभी सुरक्षित रहें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version