September OTT Release: अगस्त के बाद भी नहीं थमेगा एंटरटेनमेंट का सिलसिला, आ रही हैं ये क्राइम-थ्रिलर फिल्में और सीरीज

September OTT Release: अगर आप हॉरर कॉमेडी से बोर हो गए हैं और कुछ नया देखना चाहते हैं तो सितंबर आपके मनोरंजन के लिए खास होने वाला है.

By Sheetal Choubey | August 29, 2024 12:48 PM
feature

September OTT Release: अगर आप ओटीटी पर किसी नई फिल्म या सीरीज की तलाश में हैं, तो आपके लिए सितंबर के पिटारे में मनोरंजन का बहुत कुछ मिलने वाला है. एक्शन थ्रिलर से लेकर सच्ची घटनाओं तक सब कुछ आपको इस महीने देखने को मिलेगा.

कॉल मी बे

ओटीटी पर लग्जरियस लाइफ से साधारण जीवन तक का सफर तय करते दिखेंगी अनन्या पांडे. कॉल मी बे 6 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम होगी. इस वेब सीरीज में अनन्या पांडे के अलावा वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समय समेत कई कलाकार नजर आएंगे.

Also Read: OTT Adda: हॉररोड जानर के है फैन तो चाह के भी मिस ना करे ये 7 फिल्में

Also Read: Munjya OTT Release: इस ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म मुंज्या, अकेले देखने की ना करें हिम्मत, नहीं तो निकल जाएगी चीख

तनाव सीजन 2

अगर आपका मन क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का कर रहा है तो सितंबर आपके लिए खास होने वाला है. दरअसल, 6 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर तनाव सीजन 2 रिलीज होगा. इस वेब सीरीज में कश्मीर में चल रहे तनाव को दिखाया गया है. सीरीज में मानव विज, अरबाज खान, गौरव अरोड़ा, रजत कपूर समेत कई अन्य कलाकार नजर आएंगे.

थलावन

अगर आप मलयालम फिल्मों के शौकीन हैं, तो आने वाले सितंबर आपको बिलकुल निराश नहीं करेगा. दरअसल, 10 सितंबर को सोनी लिव पर मलयालम फिल्म तालवन रिलीज होगी, जिसमें बीजू मेनन और आसिफ अली हैं.

सेक्टर 36

विक्रांत मेसी की मच अवेटेड सेक्टर 36 का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. सेक्टर 36 फिल्म 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version