मेलोडी किंग शब्बीर कुमार की आवाज में ‘ऐसा अपना याराना’ गीत रिकॉर्ड, क्या बोले डायरेक्टर एजाज अहमद?

Aisa Apna Yaarana: मेलोडी किंग के नाम से मशहूर शब्बीर कुमार की आवाज में ‘ऐसा अपना याराना' गीत रिकॉर्ड किया गया. प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एजाज अहमद ने कहा कि ‘ऐसा अपना याराना’ संगीत प्रेमियों के लिए एक सौगात है. शब्बीर कुमार ने कहा कि ये गीत दोस्ती का पैगाम देता है.

By Guru Swarup Mishra | February 18, 2025 6:10 AM
an image

Aisa Apna Yaarana: हिंदी सिनेमा की गायिकी में जब जिक्र शब्बीर कुमार का होता है तो कहते हैं कि बस उनका नाम ही काफी है. ‘कुली’, ‘बेताब’, ‘तेरी मेहरबानियां’, ‘प्यार झुकता नहीं’ और ‘मर्द’ जैसी कई बड़े बजट की फिल्मों में एक से बढ़कर एक हिट गीत को आवाज देनेवाले शब्बीर कुमार की आवाज में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एजाज अहमद ने अलका याग्निक के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में ‘ऐसा अपना याराना’ गाना रिकॉर्ड किया.

संगीत प्रेमियों के लिए एक सौगात-एजाज अहमद


मेलोडी किंग के नाम से मशहूर शब्बीर कुमार की आवाज में हुए रिकॉर्ड गाने को अहमद सिद्दीकी ने लिखा है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर दीन मोहम्मद हैं. प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एजाज अहमद ने कहा कि ‘ऐसा अपना याराना’ संगीत प्रेमियों के लिए एक सौगात है. बहुत सालों के बाद फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती वाला गाना आ रहा है. इस गीत को शब्बीर कुमार ने मेलोडियस अंदाज में गाया है. इसमें उनका साथ डॉक्टर फहीम ने दिया है. यह एक युगल गीत है. जल्द ही इस गाने की शूटिंग करके रिलीज किया जाएगा.

दोस्ती का पैगाम देता है ये गीत-शब्बीर कुमार


‘ऐसा अपना याराना’ 7 हेवन म्यूजिक के चैनल पर रिलीज होगा. गाने की रिकॉर्डिंग के अवसर पर गायक शब्बीर कुमार ने कहा कि आज की तारीख में दोस्ती पर गीत आने बंद हो गए हैं. पहले ‘याराना’ जैसी कई फिल्मों में दोस्ती पर खूब गीत आते थे. जब इस गीत के बारे में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एजाज अहमद ने उन्हें बताया तो इस गीत को लेकर वह काफी उत्सुक हुए. यह गीत दोस्ती का एक पैगाम देता है. इस गीत को सुनने के बाद लोगों को अपनी दोस्ती का एक अलग ही एहसास होगा.

शब्बीर कुमार ने फिल्म ‘कुली’ के इस गीत को दी है आवाज


फिल्म ‘कुली’ के सभी गीत पहले रफी साहब गाने वाले थे, लेकिन रफी साहब के निधन के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मनमोहन देसाई ऐसी आवाज चाहते थे जो रफी साहब जैसा हो. उन्होंने कुली में शब्बीर कुमार से ‘हज का महीना’ गवाया. इस गाने के बाद शब्बीर कुमार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और देखते ही देखते अमिताभ बच्चन की फिल्मों के लिए एक खास आवाज बन गए.

ये भी पढ़ें: Crazxy Trailer: अभिमन्यु के चक्रव्यू में फंसने के लिए हो जाएं तैयार, सामने आया ‘तुम्बाड’ वाले सोहम शाह का धमाकेदार ट्रेलर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version