Moments: Shah Rukh Khan grooving with mother in law Savita Chibber at DYAVOLX Party ♥️ pic.twitter.com/y6nitc3zM4
...— ℣ (@Vamp_Combatant) October 28, 2024
#ShahRukhKhan serving ultimate Massy vibes in his upcoming film #King! Salt & Pepper never looked this fierce! 🔥🔥👑
— Rinku singh ᴾᵃʳᵒᵈʸ (@rinkusinghsrk) October 28, 2024
pic.twitter.com/rRlSN2qrcF
शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में किंग खान अपनी फिल्म पठान के ‘झूमे जो पठान’ पर धांसू डांस करते दिख रहे हैं. ये वीडियो उनके बेटे आर्यन खान के ब्रांड Dyavol X के प्रमोशनल इवेंट का है. दुबई में इसका प्रमोशनल इवेंट किया गया और इसमें किंग खान ने अपने चार्म से लोगों को दीवाना बना दिया. वायरल वीडियो में एक्टर अपनी सास सविता छिब्बर के साथ भी झूमते दिख रही है. इस वीडियो को उनके एक फैन पेज ने एक्स पर शेयर किया है. वहीं, इस इवेंट के दूसरे वीडियोज भी सामने आए है. एक वीडियो में एक्टर अपनी फिल्म जवान का डायलॉग, मैं पुण्य हूं या पाप हूं. मैं भी आप हूं, रीक्रिएट करते दिखे. उनका डायलॉग सुनकर फैंस उन्हें चियर करते दिखे. वहीं, शाहरुख खान नये लुक में दिखे. कहा जा रहा है कि उनका ये लुक अगामी फिल्म किंग के लिए है. फिल्म में एक्टर एक डॉन के रोल में दिखेंगे. मूवी में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन फिल्म में विलेन दिखेंगे. इसमें अभय वर्मा भी अहम किरदार में दिखेंगे.
Also Read- विदेशी लड़के ने शाहरुख खान की निकाली नकल, एक्सप्रेशन देख यूजर्स बोले- कोई किंग खान को वीडियो भेज दो
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में