शाहिद कपूर से लेकर कैलाश खेर तक, मुंबई एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में दिखे ये बॉलीवुड सेलेब्स

बॉलीवुड हस्तियां अपनी मौजूदगी से अक्सर लाइमलाइट बटोर लेते हैं, आज इस ओर मुबंई एयरपोर्ट पर शाहिद कपूर, कैलाश खेर, वरुण धवण जैसे सेलेब्स स्पॉट किए गए. सभी का स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2022 1:31 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवण को भी अपनी वाइफ नताथा दलाल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. दोनों इस दौरान हाथों में हाथ डाले दिखाई दिए. दोनों ने पैपराजी से सामने पोज भी दिया. वरुण ने एयरपोर्ट पर व्हाइट टीशर्ट और ब्लू जींस पहन रखा था. वहीं नताशा ब्लैक टॉप, ब्लेजर और ब्लू जींस में दिखाई दी.

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को भी अपने भाई ईशान खट्टर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. एक्टर काफी स्टाइलिश लग रहे थे. उन्होंने व्हाइट कलर का टीशर्ट पहना हुआ था. जिसके ऊपर ब्लू डेनिम शर्ट को पेयर किया था. एक्टर ने माथे पर कैप और आंखों में चश्मा लगाया हुआ था.

बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. उन्होंने इस दौरान पैपराजी के सामने पोज भी दिया. आयुष को मुंबई एयरपोर्ट पर ग्रीन कलर के शर्ट में देखा गया. शर्ट के अंदर उन्होंने ग्रे कलर का टीशर्ट भी डाला हुआ था. इस आउटफिट को उन्होंने जींस के साथ पेयरअप किया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह को भी कैजवल लुक में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस इस दौरान काफी सिंपल और स्टाइलिश लग रही थी. अदाकारा ने इस दौरान व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप और जींस पहना हुआ था. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था और ब्लैक कलर का बैगपैक कैरी किया था.

बॉलीवुड के मशहूर गायक कैलाश खेर मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. सिंगर ने इस दौरान इंडियन ड्रेस पहन रखी थी. उन्होंने ब्लू शर्ट के साथ ब्लैक हाफ कोर्ट पहना था. बालों को उन्होंने बन बनाकर बाध रखा था. वहीं कोर्ट में तिंरगा कलर का रुमाल डाला हुआ था. फैंस को उनका ये अंदाज काफी ज्यादा पसंद आया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version