अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की ‘शैतान’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
अगर किसी नजह से आप शैतान को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए है, तो अब ये ओटीटी पर रिलीज हो रही है. शौतान 4 मई यानी आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
नेटफ्लिक्स ने शैतान का पोस्टर शेयर कर लिखा, घर के दरवाजे बंद रखना, कहीं शैतान ना आ जाए. इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, फाइनली. एक यूजर ने लिखा, मुझे ब्रेसब्री से इंतजार था. एक अन्य यूजर ने लिखा, वाह आखिर में वेट खत्म हुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शैतान ने टोटल कमाई 149.49 करोड़ रुपये की थी. वहीं, दुनियाभर मे इसने 211 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
गौरतलब है कि अजय देवगन की मूवी शैतान गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है. इसके निर्देशक विकास बहल है. मूवी काले जादू के बारे में है.
निर्देशक विकास बहल ने बॉलीवुड हंगामा ने बातचीत में फिल्म की सफलता को लेकर कहा था, मैं अपने क्रू और कास्ट का आभारी हूं. खास तौर पर अजय देवगन जो इस प्रोजेक्ट के निर्माता थे और आसानी से पावरफुल टाइटल रोल निभा सकते थे, लेकिन उन्होंने माधवन को केंद्र में लाने के लिए पीछे हट गए.
विकास बहल ने आगे कहा, एक पिता के रूप में अजय अपने बच्चों को बुराई से बचाने की कोशिश में असाधारण हैं. मैं शैतान को एक अलौकिक थ्रिलर के बजाय एक इमोशनल पारिवारिक ड्रामा के रूप में देखना चाहूंगा.
अजय देवगन की अपकमिंग मूवी सिंघम अगेन है. रोहित शेट्टी की ये फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में