Shaitaan OTT Release: फिर से छाएगा शैतान का काला जादू, इस दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही अजय देवगन की मूवी, नोट कर लें डेट

Shaitaan OTT Release: अगर आप किसी वजह से अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान सिनेमाघरों में देख नहीं पाए है, तो अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं.

By Divya Keshri | May 4, 2024 8:04 AM
an image

अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की ‘शैतान’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

अगर किसी नजह से आप शैतान को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए है, तो अब ये ओटीटी पर रिलीज हो रही है. शौतान 4 मई यानी आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

नेटफ्लिक्स ने शैतान का पोस्टर शेयर कर लिखा, घर के दरवाजे बंद रखना, कहीं शैतान ना आ जाए. इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, फाइनली. एक यूजर ने लिखा, मुझे ब्रेसब्री से इंतजार था. एक अन्य यूजर ने लिखा, वाह आखिर में वेट खत्म हुआ.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शैतान ने टोटल कमाई 149.49 करोड़ रुपये की थी. वहीं, दुनियाभर मे इसने 211 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

गौरतलब है कि अजय देवगन की मूवी शैतान गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है. इसके निर्देशक विकास बहल है. मूवी काले जादू के बारे में है.

निर्देशक विकास बहल ने बॉलीवुड हंगामा ने बातचीत में फिल्म की सफलता को लेकर कहा था, मैं अपने क्रू और कास्ट का आभारी हूं. खास तौर पर अजय देवगन जो इस प्रोजेक्ट के निर्माता थे और आसानी से पावरफुल टाइटल रोल निभा सकते थे, लेकिन उन्होंने माधवन को केंद्र में लाने के लिए पीछे हट गए.

विकास बहल ने आगे कहा, एक पिता के रूप में अजय अपने बच्चों को बुराई से बचाने की कोशिश में असाधारण हैं. मैं शैतान को एक अलौकिक थ्रिलर के बजाय एक इमोशनल पारिवारिक ड्रामा के रूप में देखना चाहूंगा.

अजय देवगन की अपकमिंग मूवी सिंघम अगेन है. रोहित शेट्टी की ये फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर हैं.

Shaitan Trailer: माधवन को देख कांप जाएगी आपकी रूह, आ गया अजय देवगन की फिल्म शैतान का ट्रेलर, फैंस बोले- रोंगटे खड़े हो गए

Maidaan Final Trailer: अजय देवगन के बर्थडे पर मैदान का फाइनल ट्रेलर हुआ रिलीज, बोले- दिल एक, समझ एक, सोच एक…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version