Sonakshi Sinha Wedding: शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी सोनाक्षी की शादी को लेकर कुछ दिनों से काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. दरअसल इस हफ्ते सोनाक्षी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. बीते दिनों कई ऐसी चर्चाएं चल रही थी की शत्रुघ्न सिन्हा इस शादी से नाखुश हैं और वो इसका हिस्सा नहीं बनेंगे लेकिन जूम से एक खास बातचीत के दौरान उन्होंने साफ शब्दों में ये कह दिया है कि उन्हें इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है और उनका आशीर्वाद अपनी बेटी और होने वाले दामाद के साथ है. हालांकि सोनाक्षी के भाई के तरफ से भी पहले इस शादी को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही थी और अब भी उन्होंने इस शादी के प्रति अपनी सहमति नहीं दिखाई है. बता दें कि सोनाक्षी और जहीर की शादी 23 जून को मुंबई में होने जा रही है और इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें