Shefali Jariwala संग आखिरी बातचीत को लेकर एक्स हसबैंड का छलका दर्द, कहा- मुझे याद है लगभग 2-3…

Shefali Jariwala: बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला का निधन काफी चौंकाने वाला था. उनके निधन पर फैंस से लेकर सेलेब्स दुख जता रहे हैं. अब उनके एक्स हसबैंड हरमीत सिंह ने बताया कि उनके और शेफाली के बीच आखिरी बातचीत क्या हुई थी. साथ ही हरमीत ने एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में शामिल ना होने पर दुख जताया.

By Divya Keshri | July 1, 2025 10:03 AM
an image

Shefali Jariwala: एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्ट्रेस की अचानक मौत ने फैंस को सदमे में डाल दिया. ‘कांटा लगा’ सॉन्ग से शेफाली काफी लोकप्रिय हुई थी. अली गोनी, प्रियंका चोपड़ा, मीका सिंह, काम्या पंजाबी, हिमांशी खुराना सहित कई सेलेब्स ने उनके निधन पर दुख जताया. अब उनके एक्स हसबैंड हरमीत सिंह ने उनके साथ अपनी हुई आखिरी बातचीत को याद किया.

शेफाली जरीवाला के एक्स हसबैंड ने किया ये खुलासा

शेफाली जरीवाला और पॉपुलर म्यूजिकल जोड़ी मीत ब्रदर्स के हरमीत सिंह ने साल 2004 में शादी किया था. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा चला नहीं और उन्होंने साल 2009 में तलाक ले लिया था. हरमीत ने विक्की ललवानी संग इंटरव्यू में एक्ट्रेस संग अपनी अंतिम बातचीत को याद किया. उन्होंने बताया. मुझे याद है लगभग 2-3 साल पहले मैं एक शो के लिए बांग्लादेश गया था. सनी लियोनी, शेफाली और मैं साथ में एक प्राइवेट प्लेन से गए थे. मैं और शेफाली एक-दूसरे के बगल में बैठे थे और हमने काफी देर तक बातें की थी.

हरमीत सिंह बोले- शेफाली अब दुनिया में नहीं…

हरमीत सिंह ने कहा कि जब भी दोनों किसी पार्टी या इवेंट में मिलते थे, तो एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन करते थे. हरमीत ने कहा, शेफाली अब दुनिया में नहीं है, ये फैक्ट जानकर बहुत दुख हो रहा. साथ ही उन्होंने उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने पर दुख जताया.

शेफाली जरीवाला के बारे में

शेफाली जरीवाला साल 2000 में रीमिक्स म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से चर्चा में आई थी. वीडियो में शेफाली काफी बोल्ड और खूबसूरत अंदाज में दिखी थी. इस सॉन्ग ने उन्हें रातों-रात पॉपुलर कर दिया था. एक्ट्रेस ने साल 2004 में सलमान खान की फिल्म मुझसे शादी करोगी में एक छोटा सा रोल प्ले किया था. वह बिग बॉस 13, नच बलिये जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुकी थी.

यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली की अंतिम घड़ियों का दर्दनाक सच, करीबी दोस्त ने खोले राज, कहा- पराग ने जब देखा तो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version