Shefali Jariwala Last Post: ये था शेफाली जरीवाला का आखिरी इंस्टाग्राम और एक्स पोस्ट, देखकर आ जाएंगे आंसू
Shefali Jariwala Last Post: म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से मशहूर हुईं अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवालाजिस का 42 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया. उनकी असामयिक मौत ने फैंस और मनोरंजन जगत को गहरा सदमा दिया है. उसके जाने के बाद अब एक्ट्रेस का लास्ट इंस्टाग्राम और एक्स पोस्ट वायरल हो रहा है.
By Ashish Lata | June 29, 2025 12:40 PM
Shefali Jariwala Last Post: ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला का महज 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. 27 जून को रात में अचानक उनके सीने में दर्द हुआ. जिसके बाद उन्हें आनन फानन मेंम अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका निधन हृदय गति रुकने से हुआ. इस दिल दहला देने वाली घटना से फैंस और मनोरंजन इंडस्ट्री सदमें में हैं. इसी बीच दिवंगत अभिनेत्री का आखिरी इंस्टाग्राम और एक्स पोस्ट वायरल हो रहा है.
शेफाली का लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल
अपने आकस्मिक निधन से ठीक तीन दिन पहले, शेफाली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी. फोटो में, उन्होंने एक सिल्वर एम्बेलिश्ड जंपसूट पहना था, जो उनके कर्व्स को पूरी तरह से हाईलाइट कर रहा था. आउटफिट में डीप नेकलाइन, पूरी लंबाई की स्लीव्स और वर्टिकल शिमर डिटेल्स के साथ फ्लेयर्ड बॉटम्स थे. चमकदार स्टूडियो लाइट्स के नीचे उन्होंने एक से बढ़कर एक पोज दिया.
एक्स पर ये था आखिरी पोस्ट
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उनकी आखिरी पोस्ट उनके बिग बॉस 13 के सह-प्रतियोगी और पूर्व साथी सिद्धार्थ शुक्ला को भावभीनी श्रद्धांजलि थी. रियलिटी शो के तेरहवें सीजन के विजेता सिद्धार्थ का 2021 में इसी तरह की परिस्थितियों में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था. उनकी पुण्यतिथि पर, शेफाली जरीवाला ने बिग बॉस के दौरान दोनों के गले मिलते हुए एक थ्रोबैक फोटो शेयर की और लिखा, “आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूं, मेरे दोस्त @sidharth_shukla.”
‘कांटा लगा’ फेम से लेकर ‘बिग बॉस 13’ तक
शेफाली जरीवाला ने साल 2000 के दशक की शुरुआत में सुपरहिट रीमिक्स ‘कांटा लगा’ की बदौलत तुरंत प्रसिद्धि हासिल की. उनके बोल्ड अंदाज और डांस मूव्स ने उन्हें पॉप कल्चर आइकन बना दिया. सालों बाद, वह ‘बिग बॉस 13’ से सुर्खियों में लौटीं, जहां फैंस ने उनके गेम को काफी ज्यादा पसंद किया. 2014 में, शेफाली ने अभिनेता पराग त्यागी से शादी की.