Shefali Jariwala की मौत पर पति पराग त्यागी ने तोड़ी चुप्पी, रोते हुए कहा- मेरी परी जहां भी हो….
Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में चले जाना फैंस के लिए काफी शॉकिंग था. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि इतनी फिट दिखने वाली एक्ट्रेस की मौत अचानक कैसे हो सकती है. बीते दिनों एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें पारस त्यागी टूट गए. उन्होंने बाद में अपनी पत्नी की मौत को लेकर मीडिया से बात भी की.
By Ashish Lata | June 29, 2025 12:42 PM
Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने अभिनेत्री की मौत के बाद आखिरकार मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने सभी से अपने “फरिश्ते” के लिए प्रार्थना करने का रिक्वेस्ट किया. शेफाली जरीवाला का मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने 27 जून की रात को अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसकी दिन एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार भी हुआ.
शेफाली की मौत पर पहली बार बोले पराग त्यागी
शेफाली के अंतिम संस्कार के बाद, दुखी पराग मीडिया के सामने आए और हाथ जोड़कर प्राइवेसी की रिक्वेस्ट की. उन्होंने यह भी कहा, “मेरी परी के लिए प्रार्थना कीजिएगा, आप सब लोग, प्लीज. वह जहां भी है और रहे, वहां खुश रहे बस… यही चाहता हूं मैं” पराग को पुलिस कर्मियों ने घेर लिया और उन्होंने मीडिया से शेफाली की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया.
पराग ने पत्नी को आखिरी बार किया था किस
इससे पहले एक पैप वीडियो में पराग अपनी दिवंगत पत्नी को हमेशा के लिए अलविदा कहने से पहले उन्हें प्यार से निहारते और किस करते दिखाई दिए. फ्रेम में शेफाली की शोकग्रस्त मां को भी उनके पार्थिव शरीर के पास देखा जा सकता है, जो रोती हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में बिग बॉस 13 के कुछ कंटेस्टेंट शामिल हुए. जिसमें शहनाज गिल, आरती सिंह, माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा का नाम शामिल है.
शेफाली जरीवाला के बारे में
शेफाली 2000 के दशक की शुरुआत में रीमिक्स म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से पॉपुलर हो गई. इस सॉन्ग ने उन्हें रातोंरात एक आइकन बना दिया. उनका बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज फैंस को काफी पसंद आया था. इसके बाद साल 2004 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म मुझसे शादी करोगी में सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया. टीवी में उन्होंने नच बलिए में अपने पति पराग त्यागी के साथ भाग लिया था. बाद में वह बिग बॉस 13 में नजर आई.