Shehnaaz Gill ने स्टाइलिश साड़ी में शेयर की ग्लैमरस तसवीरें,लेटेस्ट फोटोज ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कन
शहनाज गिल ने लेटेस्ट फोटोज शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. तसवीरों में वो पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है. एक्ट्रेस बिग बॉस 15 में आने वाली है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2022 2:26 PM
Shehnaaz Gill photo: बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर फिर एक्टिव होने लगी है. पिछले दिनों यशराज मुखाते के साथ मैश अप वीडियो बोरिंग डे दर्शकों को काफी पसन्द आया था. अब एक्ट्रेस बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में आने वाली है. शो में वो पिंक साड़ी पहनकर इंट्री करने वाली है. अपने ग्लैमरस लुक से वो फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली है.
पिंक साड़ी में शहनाज गिल का जलवा
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की है. पिंक शिमरी साड़ी में सना की खूबसूरती देखने लायक है. वो जिस अंदाज से फोटोज क्लिक करवा रही है, उसमें उनकी अदाएं देखते बनती है. साड़ी से मैच करता हुए गले में उन्होंने नेकलेस पहना है और बालों को ओपन रखा हुआ है. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, एक विश का सच होना… आपको कैसा लग रहा है.
एक्ट्रेस की फोटो पर फैंस कर रहे कमेंट
शहनाज गिल की फोटो पर अबतक लाखों लाइक्स आ गए है. फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बम फोड़ा सना ने. एक अन्य यूजर ने लिखा, काश सिड आपको बढ़ते हुए देखने के लिए होते. एक यूजर ने लिखा, सिड की नाज. एक और यूजर ने लिखा, एक ही दिल है कितनी बार जीतोगी. कई यूजर्स ने उनकी खूबसूरती को लेकर कमेंट किया.
शहनाज गिल बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में अपने करीबी दोस्त दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला को स्पेशल ट्रिब्यूट देने वाली है. ‘तू यही है’ सॉन्ग पर वो परफॉर्म करेंगी. इसका एक प्रोमो वीडियो कलर्स ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते है कि सना जब परफॉर्म करती है तब सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस 13 की तसवीरें और वीडियो बैकग्राउंड में चलते रहते है.
शहनाज गई थी ब्रह्माकुमारी
कुछ दिनों पहले शहनाज गिल ‘ब्रह्माकुमारी’ गई थी, जहां से उन्होंने ‘टावर ऑफ पीस’, ‘टावर ऑफ प्योरिटी’, ‘टावर ऑफ नॉलेज’, ‘द सुप्रीम सोल’ लाइट की फोटो शेयर किया था.