‘फिट्टे मुंह तेरे कोरोना, तुझे कीड़े पड़ें’, आखिर ऐसा क्यों कह रही Shehnaaz Gill, देखें VIDEO

Shehnaaz Gill ने एक टिकटॉक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में वो कह रही हैं, 'मैंने सोचा था कि बिग बॉस खत्म होने के बाद मेरे लाखों करोड़ों फैंस मेरा ऑटोग्राफ लेने आएंगे. ऑटोग्राफ देते-देते मेरे हाथ दुख जाएंगे. लेकिन मुझे क्या पता था बर्तन धोते-धोते हाथ दुख जाएंगे.'

By Divya Keshri | May 8, 2020 10:28 AM
an image

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था. शो में शहनाज ने जमकर हंगामा बरपाया था. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कोरोना वायरस पर अपनी भड़ास निकाल रही हैं. इस वीडियो को फैंस जमकर लाइक एंड शेयर कर रहे है.

दरअसल, शहनाज गिल ने एक टिकटॉक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में वो कह रही हैं, “मैंने सोचा था कि बिग बॉस खत्म होने के बाद मेरे लाखों करोड़ों फैंस मेरा ऑटोग्राफ लेने आएंगे. ऑटोग्राफ देते-देते मेरे हाथ दुख जाएंगे. लेकिन मुझे क्या पता था बर्तन धोते-धोते हाथ दुख जाएंगे.” इसके आगे उन्होंने कोरोना पर भड़ास निकालते हुए कहा, “फिट्टे मुंह तेरे कोरोना, तुझे कीड़े पड़ें, तुझे किसी देश में जगह न मिले, तेरा कुछ ना होए. मर जा यहीं पर, जा मर जा.” वहीं, इस वीडियो को अब तक 11 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

@shehnazgill1

Saahi kahaa na???? ##shehnaazgill ##bigboss ##trending ##tiktokindia ##shehnaazgill1 ##duetwithme

♬ original sound – shehnazgill1

इससे पहले भी शहनाज का एक और टिकटॉक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो चाइनीज भाषा में चाइना को कोरोना वायरस फैलाने के लिए सबक सिखाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में शहनाज कहती है, ये जो चाइना वालों ने जो हरकत की है, मैं उनको एक ही बात बोलना चाहती हूं. बोलना नहीं ये चेतावनी देना चाहती हूं. उन्होंने वीडियो में चाइना को उन्हीं की भाषा में चेतावनी दी.

इससे पहले शहनाज गिल ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा था, जब मैंने मुझसे शादी करोगे का प्रोमो देखा तभी मैंने महसूस किया कि मुझसे दिलचस्पी नहीं दिख रही है. अब मुझे भी लगता है अगर मैं स्वयंवर शो नहीं करती तो मेरे बिग बॉस जीतने के चांस होते. अगर मैं शो नहीं भी जीतती तो शायद में फर्स्ट रनरअप रहती.

शहनाज गिल ने आगे कहा था, मुझे लगता है जब मैंने मुझसे शादी करोगे साइन किया तो मैंने बहुत सारे लोगों को खो दिया. वो लोग जिन्होंने मेरे लिए वोटिंग की थी. इसलिए मुझे भी लगता है कि स्वयंवर शो नहीं करना चाहिए था. उन्होंने ये भी कहा कि, उन्हें मुझसे शादी करोगे शो की ज्यादा डिटेल मालूम नहीं थी. मैं इतना सोचती ही नहीं. बस जो मन में आया वो कर देती हूं. मुझे अब समझ रहा है कि कोई भी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले मुझे उसमें लिखे हर शब्द को पढ़ लेना चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version