शहनाज गिल ब्लैक ड्रेस में दिखी बेहद ग्लैमरस, दोस्त की सगाई में किया ‘झिंगाट’ डांस, VIDEO VIRAL

शहनाज गिल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. वीडियो में शहनाज पॉपुलर गाने 'झिंगाट' पर डांस करती दिख रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 2:26 PM
feature

Shehnaaz Gill video: पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से पॉपुलर शहनाज गिल, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं दिखती थी. हालांकि अब धीरे- धीरे एक्ट्रेस अपने नार्मल लाइफ में वापस आ रही है. शहनाज का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने एक दोस्त की सगाई में डांस करते दिख रही है.

शहनाज गिल को बीती रात एक दोस्त की सगाई की पार्टी में डांस करते और मस्ती करते हुए देखा गया था. सना ने पॉपुलर गाने ‘झिंगाट’ पर डांस किया. उनका वीडियो ट्विटर पर कई फैन ने शेयर किया है. ब्लैक ड्रेस में शहनाज बेहद खूबसूरत दिखी. उनका ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/AzraLamia/status/1475319029472501763

बिग बॉस फेम शहनाज गिल आर्टिस्ट मैनेजर और प्रोड्यूसर कौशल की सगाई में शामिल हुई थी. इस पार्टी में कश्मीरा शाह, जॉर्जिया एंड्रियानी, मोनालिसा भी शरीक हुई थी. पार्टी की तसवीरें कॉमेडियन पारितोष तिवारी ने शेयर किया था. तसवीरों में सारे लोग काफी खुश दिख रहे है. वहीं, विरल भयानी ने भी फोटोज शेयर किया है.

https://twitter.com/_Sana_Meri_Hai_/status/1475319101685841929

वीडियो में शहनाज गिल को ऐसे खुश होकर डांस देखकर फैंस काफी खुश हो रहे है. एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद ये पहला मौका था जब सना ऐसे खुलकर एजॉय करते दिखी. एक यूजर ने लिखा, दिल में है सिडनाज. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ऐसे ही खुश रहो हमेशा. एक अन्य यूजर ने लिखा, सना की मुस्कान.

Also Read: Shehnaaz Gill की हॉलीवुड सीरीज में इंट्री ? वेब शो Lucifer के पोस्टर में दिखी एक्ट्रेस, फैंस कन्फ्यूज

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर किया था. पोस्टर में वो हॉलीवुड सीरीज ‘लूसिफर’ के पोस्टर में दिखी थी. फैंस कयास लगाने लगे थे कि वो टॉम एल‍िस के साथ काम कर रही. हालांकि नेटफ्लिक्स कुछ नया लेकर आ रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version