सिद्धार्थ शुक्ला को जान से भी ज्यादा प्यार करती थी शहनाज गिल, देखिए SidNaaz की अनसीन फोटोज

सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया था. जिसने भी ये खबर सुनी वह रो पड़ा. उनकी सबसे अच्छी दोस्त शहनाज गिल आज भी उन्हें यादकर इमोशनल हो जाती है. अब सिद्धार्थ को इस दुनिया को छोड़ पूरे एक साल बीत चुके हैं. ऐसे में आईये देखते हैं सिडनाज की कुछ अनसीन फोटोज...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2022 8:46 AM
an image

बिग बॉस 13 विनर और हम सब के चहेते सिद्धार्थ शुक्ला को इस दुनिया को अलविदा कहे भले ही एक साल हो गया हो, हालांकि उनके फैंस आज भी उन्हें उतना ही प्यार करते हैं. उनके निधन से उनकी सबसे अच्छी दोस्त शहनाज गिल बुरी तरह टूट गई थी. आज तक वह खुद को संभाल रही है.

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के लाखों फैंस है. सभी को उन दोनों की जोड़ी बिग बॉस के समय से पसंद है. लेकिन इस जोड़ी को शायद नजर लग गई. सिद्धार्थ बीते 2 सितबंर को इस दुनिया को अलविदा कह गए, जिसके बाद शहनाज अकेली हो गई.

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की लव स्टोरी साल 2019 में बिग बॉस 13 के घर से शुरू हुई थी. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. दोनों को फैंस प्यार से सिडनाज कहते थे.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो साल दिसंबर में ये कपल शादी के बंधन में बधने वाले थे. यह जोड़ी अक्सर एक साथ नजर आते थे. दोनों एक साथ बेहद प्यारें भी लगते थे.

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक साथ म्‍यूजिक वीडियो ‘भुला दूंगा’, ‘सोना मेरे सोना’ में नजर आए थे. इस गाने में दोनों की बेमिसाल केमिस्‍ट्री दिखाई दी थी. बाद में सिड के निधन के बाद शहनाज ने तू यहीं है गाने से उन्हें ट्रिब्यूट दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version