Shehnaaz Gill ने शेयर किया नया वीडियो, फैंस बोले- शेरनी कमबैक
एक्ट्रेस शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया है कि अपने बिजी टाइम के बीच वह कैसे अपनी स्कीन का देखभाल करती हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2021 4:05 PM
एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से सदमे में हैं. एक्ट्रेस ने कई महीनों से सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी. कुछ टाइम पहले शहनाज ने ‘तू यहीं है’ म्यूजिक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो के जरिए उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी थी. आज शहनाज ने एक बार फिर से एक वीडियो पोस्ट किया है.
वीडियो के जरिए शहनाज फैंस को बता रही हैं कि शूटिंग में बिजी होने के बावजूद अपनी स्किन का ख्याल कैसे रखा जा सकता है. शहनाज ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘बैक टू बैक शूट, हार्ड लाइटिंग, मेकअप के घंटे और नींद की कमी से उनकी लाइफ काफी अस्त-व्यस्त हो रखी है.’ इस दौरान वह अपनी मेकअप रुटीन भी फैंस के साथ शेयर करती हैं.
शहनाज के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘शेरनी इज बैक’. वहीं दूसरे फैन ने लिखा आगे ‘बढ़ो सना, हम तुम्हारे साथ है’. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वेलकम क्वीन’.
आपको बता दें कि बीते 2 सितबंर को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. जिसके बाद उनकी दोस्त शहनाज गिल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. वह उनके मौत से टूट गई थी. वहीं सोशल मीडिया से भी दूसरी बनाई हुई थी. हाल ही में शहनाज को हौसला रख के प्रमोशन में देखा गया था. इस दौरान वह काफी दुखी दिखाई दे रही थी. अब वह काम पर वापस लौट आईं हैं.