शहनाज गिल नजर आयेंगी कई फिल्मों में, ‘किसी का भाई किसी की जान’ से करेंगी डेब्यू

शहनाज गिल ने अब खुलासा किया है कि उनकी झोली में 2 नहीं बल्कि 4-5 फिल्में हैं. हाल ही में शहनाज फिल्म किसी का भाई किसी की जान के को-स्टार सिद्धार्थ निगम के बर्थडे में शिरकत करने पहुंची थी. जब वो इस कार्यक्रम स्थल से निकलीं तो उन्होंने पैपराजी के साथ एक दिलचस्प बातें की.

By Budhmani Minj | September 15, 2022 11:20 AM
an image

शहनाज गिल अपने प्यारे और चुलबुले अंदाज से प्रशंसकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. वो जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी. इसके बाद वो जॉन अब्राहम और रितेश देशमुख के साथ एक कॉमेडी एंटरटेनर साजिद खान द्वारा निर्देशित 100% में भी दिखाई देंगी.

शहनाज गिल ने अब खुलासा किया है कि उनकी झोली में 2 नहीं बल्कि 4-5 फिल्में हैं. हाल ही में शहनाज फिल्म किसी का भाई किसी की जान के को-स्टार सिद्धार्थ निगम के बर्थडे में शिरकत करने पहुंची थी. जब वो इस कार्यक्रम स्थल से निकलीं तो उन्होंने पैपराजी के साथ एक दिलचस्प बातें की.

उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पैपराजी ने जब उनसे पूछा कि, “आपकी फिल्म कब आएगी?” इस पर शहनाज ने जवाब दिया, ‘कौन सी वाली फिल्म? 4-5 आ रही हैं.” फिर एक और पैपराजी ने शहनाज के कमेंट का जवाब दिया और पूछा “भाईजान वाली मूवी…” उनके इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

शहनाज गिल न सिर्फ अपने काम और खूबसूरती के लिए बल्कि इंटरव्यू में खुलकर बातचीत करने के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने अतीत के बारे में कहा था कि, उन्हें लगता है कि भविष्य की परवाह करना बेहतर है. एफएम कनाडा से बात करते हुए उन्होंने कहा, “ऐसा कोई लम्हा नहीं है जो मैं वापस में जीना चाहती हूं.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल, सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान में नजर आयेंगे. फिल्म में कई स्टार्स नजर आनेवाले हैं. हाल में सलमान ने इसका टीजर रिलीज किया था जिसमें वो लंबे बालों में नजर आई थीं. हाल ही में उनकी नयी फिल्म का ऐलान हुआ था जिसमें वो आनेवाली फिल्म में जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फतेही संग नजर आयेंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version