Home Badi Khabar Super Dancer 4: पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के एक महीने बाद सेट पर लौटीं शिल्पा शेट्टी, VIDEO

Super Dancer 4: पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के एक महीने बाद सेट पर लौटीं शिल्पा शेट्टी, VIDEO

0
Super Dancer 4: पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के एक महीने बाद सेट पर लौटीं शिल्पा शेट्टी, VIDEO

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद रियेलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) के सेट से गायब थीं. पोर्नोग्राफी रैकेट में कथित भूमिका के लिए कई सप्ताह न्यायिक हिरासत में बिताने के बाद बुधवार को राज कुंद्रा को अंतरिम राहत दी गई. लेकिन अब सेट पर शिल्पा शेट्टी की वापसी हो गई हैं. उनका वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस लाइट ब्लू कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं.

ऑनलाइन साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में शिल्पा शेट्टी को साड़ी पहने अपने वैनिटी वैन से बाहर निकलते हुए और चुपचाप सेट की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने पैपराज़ी का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया. इससे पहले, इंडियन एक्सप्रेस ने एक अंदरूनी सूत्र के हवाले से कहा था कि शिल्पा की वापसी के बाद क्रू इमोशनल हो गया था.

सूत्र ने आगे बताया, “निर्माता उनके साथ लगातार संपर्क में थे और हाल ही में उन्होंने फैसला किया कि वह वापसी करने के लिए तैयार हैं. शिल्पा न केवल अपने बच्चों और परिवार के लिए बल्कि अपने विवेक के लिए भी काम पर वापस जाना चाहती हैं. सुपर डांसर टीम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे वह सुबह काफी भावुक हो गईं.” बताया जा रहा है कि उनके साथ इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन भी इंट्री करनेवाले हैं.

Also Read: Nysa Devgan सिर्फ हुडी में दिखीं बेहद ग्लैमरस, देखें PHOTOS

हाल ही में उनके साथ सुपर डांसर को जज कर रहे अनुराग बसु ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा,“हां, बिल्कुल, हम सेट पर शिल्पा को बहुत मिस करते हैं. हम सभी के बीच एक बॉन्डिंग है, जो शो का हिस्सा हैं, और जिसमें पर्दे के पीछे के लोग और कोरियोग्राफर भी शामिल हैं. हम एक छोटा परिवार हैं और जब एक व्यक्ति आसपास नहीं होता है, तो बहुत मुश्किल होता है. शिल्पा हमें प्रिय हैं.”

शिल्पा शेट्टी डांस रियलिटी शो सुपर डांसर (Super Dancer) को पिछले चार सीजन से जज करती आ रही हैं. लेकिन जब से उनके पति राज कुंद्रा को 20 जुलाई को मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील फिल्में बनाने और प्रकाशित करने में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, तब से वह शो से दूर हैं. शो में उनकी वापसी को लेकर अब शो के जज अनुराग बसु ने बात की है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version