‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ के प्रोड्यूसर से ‘भाभीजी’ परेशान, चैट लीक करने पर कहा- शर्म आनी चाहिए…
Shilpa Shinde, Sunil Grover Gangs Of Filmistan : कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का शो ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ (Gangs Of Filmistan) लगातार सुर्खियों में बना है. हाल ही में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने शो छोड़ दिया है. शिल्पा ने बताया था कि वह सुनील ग्रोवर के साथ काम नहीं करना चाहतीं और वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने शो के निर्माताओं के खिलाफ भी अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था. जिसके बाद शो की प्रोड्यूसर प्रीति सिमोस ने शिल्पा के साथ हुए वॉटसऐप चैट लीक कर दिए थे. इस पर एक्ट्रेस भड़क गई और उन्होंने प्रीति को इसका करारा जवाब भी दिया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2020 11:45 AM
Shilpa Shinde, Sunil Grover Gangs Of Filmistan : कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का शो ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ (Gangs Of Filmistan) लगातार सुर्खियों में बना है. हाल ही में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने शो छोड़ दिया है. शिल्पा ने बताया था कि वह सुनील ग्रोवर के साथ काम नहीं करना चाहतीं और वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने शो के निर्माताओं के खिलाफ भी अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था. जिसके बाद शो की प्रोड्यूसर प्रीति सिमोस ने शिल्पा के साथ हुए वॉटसऐप चैट लीक कर दिए थे. इस पर एक्ट्रेस भड़क गई और उन्होंने प्रीति को इसका करारा जवाब भी दिया.
शिल्पा शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मेल और प्रीति से बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘प्रिय प्रीति/नीति सिमोन. झूठ बोलना बंद करिए. मैं आपको 29 अगस्त को ही अपने इश्यूज़ के बारे में मेल कर चुकी थी और इस बात को पॉजिटिव और अच्छे नोट पर खत्म करना चाहती थी. आपने भी कुछ ऐसा ही रिप्लाई किया था. आपने मुझे गेटवेल सून कहा था और कहा था मुझे सेट पर मिस करेंगी. तो ये ड्रामा करना बंद कीजिए.’
शिल्पा ने लिखा, कुछ तो शर्म आनी चाहिए प्रीति और नीति. स्क्रीनशॉट नहीं डालने को बोल रही और फिर खुद वॉट्सऐप पर मेरे रिप्लाई छिपाकर मीडिय को दे रही हो. अभी क्या मैं पूरी स्क्रिप्ट पोस्ट कर दूं? मैंने सिर्फ अभी फ्रंट पेज पोस्ट किया है. एक बार साफ तौर पर अपनी बात बताने के बाद मैं तुम्हारे प्रति जवाबदेह नहीं हूं. मेरी ना का मतलब ना होता है.’
शिल्पा ने इसमें लिखा है, ‘दूध का दूध पानी का पानी अभी हो गया है. इसलिए झूठ फैलाना बंद करो. असलियत सामने आ गई तो मिर्ची लगी क्या? अभी फोन कॉल्स भी हैं जहां मैंने तुमको (प्रीति सिमोस) साफ-साफ बोला कि मुझे सुनील ग्रोवर जी के साथ काम नहीं करना. वो भी डाल दूं?’ अगर बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहती हो तो बेहतर है कि अपनी घटिया स्क्रिप्ट पर फोकस करो और सिर्फ अपने काम से मतलब रखो. ऑल द बेस्ट.’
गौरतलब है कि शिल्पा शिंदे ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था कि,’ निर्माताओं ने शो के बारे में पहले दिन से मुझसे झूठ बोला है. हम सुबह 7 बजे से रात के 11 बजे तक शूटिंग करते रहे हैं. मुझे नहीं पता कि ये लोग कहां हैं. वे इस पर ध्यान क्यों नहीं देते. कलाकारों का कैसे शोषण हो रहा है.’
अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया था कि उन्होंने निर्माताओं से पहले ही साफ कर दिया था कि, वह तभी इस शो में काम करेंगी जब अभिनेता सुनील ग्रोवर शो में नहीं होंगे, हालांकि बाद में उन्हें पता चला कि वह इस शो में बहुत आगे हैं. शिल्पा ने कहा था, “मैंने पहले ही बता दिया था मैं एक शर्त पर शो करूंगी कि मैं सुनील ग्रोवर के साथ काम नहीं करना चाहती.’