Bigg Boss 15 का विनर शिवांगी जोशी ने करण कुंद्रा को बताया, एक्ट्रेस ने फैंस से की ये गुजारिश
शिवांगी जोशी ने करण कुंद्रा ने लिए लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है. एक्ट्रेस ने बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा के लिए वोट अपील की है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 9:45 PM
टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी तसवीरें और अपने प्रोजेक्ट के बारे में शेयर करती रहती है. शिवांगी ने लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट की है और इसमें उनके साथ एक्टर बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा दिख रहे है. एक्ट्रेस ने करण के लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखकर वोट अपील की है.
शिवांगी जोशी ने अपने इंस्टाग्राम पर करण कुंद्रा के साथ अनसीन तसवीरें शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस करण के साथ अलग- अलग पोज में दिख रही है. येलो कुर्ता में एक्टर काफी स्मार्ट दिख रहे है औऱ शिवांगी पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही है. दोनों तसवीरों में काफी मस्ती करते हुए दिख रहे है.
शिवांगी जोशी ने तसवीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘कृपया सपोर्ट करिए और अपना प्यार बरसाए और करण कुंद्रा को ढेर सारा वोट दें.’ इस साल बिग बॉस के घर में करण कुंद्रा सबसे मजबूत कंटेस्टेंट हैं. वो बेहद ही अच्छे इंसान हैं और वो जीतना डिजर्व भी करते हैं. करण कुंद्रा आप इस शो को जीतिए और घर पर ट्रॉफी लाइए.
एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, करण कुंद्रा मेरे फेवरेट है और मेरा वोट उनको ही है. एक औऱ यूजर ने लिखा, आप ही शो जीतने वाले है. एक और यूजर ने लिखा, आप दोनों फिर से कब साथ में नजर आएंगे. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, प्लीज करण के लिए सब वोट करे.
बता दें कि टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में करण कुंद्रा और शिवांगी जोशी ने साथ में काम किया था. शो में दोनों पति- पत्नी की रोल में दिखे थे. शो में शिवांगी सीरत के रोल में दिखी थी और करण उनके पति बने थे. हालांकि शो से करण का ट्रैक खत्म हो चुका है और एक्ट्रेस शो छोड़ चुकी है.