Shoaib Ibrahim ने बेटे के नाम का किया खुलासा, बताया कब दीपिका कक्कड़ और छोटू बेबी को ले जाएंगे घर, VIDEO

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ मम्मी-पापा बन चुके हैं. अब एक्टर ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बेबी और मम्मी का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि वह कबतक उन्हें घर लेकर जाएंगे. साथ ही बेबी के नाम को लेकर भी हिंट दिया.

By Ashish Lata | June 29, 2023 9:43 PM
an image

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ हाल ही में माता-पिता बने हैं. दोनों को प्यारे से बेटे का आशीर्वाद मिला है. अजूनी अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की. एक्टर ने लिखा, “अलहम्दुलिल्लज आज 21 जून 2023 की सुबह हमें एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है. यह प्रीमैच्‍योर बेबी है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है”. अब शोएब ने नये यूट्यूब ब्लॉग के जरिए फैंस को डिलीवरी की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा, बेबी कैसा है और वो उन्हें कब घर पर लेकर जाएंगे.

शोएब इब्राहिम ने बेबी को लेकर कही ये बात

दरअसल शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बर्थडे के बाद कैसे चीजें बदली और बेबी अचानक से आ गया. उन्होंने कहा, मेरे बर्थडे के दिन जब हमलोग डिनर करने बाहर गये, तो दीपिका को थोड़ा दर्द हुआ. जिसके बाद रात 3 बजे उनका वॉटर बैग फट गया और हमे अस्पतला भागना पड़ा. जहां डॉक्टर्स ने डिलीवरी की और हमें बेबी बॉय हुआ. उन्होंने ये भी बताया कि दीपिका को पहले से लग रहा था कि बेटा ही होगा. जब डॉक्टर्स ओटी रूम में उन्हें पूछ रहे थे कि क्या होगा, तब उन्होंने बेटा ही कहा था और ये सच हो गया.


अजूनी शो छोड़ने वाले हैं शोएब इब्राहिम

कपल बार-बार बेबी को छोटू-छोटू कह रहे थे. जिसके बाद एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि हमे जोर देकर बेबी को ये कहना पड़ रहा है, क्योंकि हमने उनका नाम रख लिया है और बहुत जल्दी आपके साथ शेयर भी करेंगे. इसके अलावा शोएब ने ये भी खुलासा किया कि वो अपने बच्चे और दीपिका के लिए अजूनी सीरियल को छोड़ देंगे. इसकी वजह बताते हुए एक्टर ने कहा कि प्रेग्नेंसी के बाद दीपिका को मेरी जरूरत होगी, उन्हें खुश रखना मेरी जिम्मेदारी है और मैं इसे बखूबी निभाना चाहता हूं. हालांकि प्रोडक्शन और डायरेक्टर काफी अच्छे हैं. उन्होंने ये करने से मना किया और मेरे ड्यूटी टाइम के घटा दिया. साथ ही मुझे पिता बनने पर गिफ्ट देते हुए छुट्टी भी दी.

Also Read: Dipika Kakar: बेटे को जन्म देने के बाद दीपिका कक्कड़ की पहली तसवीर आई सामने, फैंस बोले- बेबी की फोटो कब…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version