Sidharth Shukla Death Anniversary: मौत से पहले कैसी थी सिद्धार्थ शुक्ला की हालत, कैसे बीते थे आखिरी पल
पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की आज पहली डेथ एनवर्सरी है. एक्टर को बालिका वधू सीरियल से घर-घर पहचान मिली था. और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए. आईये जाने है उनके आखिरी पल कैसे रहें..क्या कुछ उनके साथ हुआ.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2022 10:42 AM
Sidharth Shukla Death Anniversary: टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का बीते 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनकी मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि ये खबर सच है. आज उनके गुजरे हुए एक साल बीत चुका है. एक्टर की कम उम्र में निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई. उनकी लेडी लव शहनाज गिल बुरी तरह टूट गई, मानों उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई थी. सिद्धार्थ शुक्ला को बालिका वधू सीरियल से घर-घर पहचान मिली था. और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए. आईये जाने है उनके आखिरी पल कैसे रहें..क्या कुछ उनके साथ हुआ.
रात में सिड की बिगड़ी थी तबीयत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला बुधवार (1 सितंबर) तक बिल्कुल ठीक थे. वे जिम भी गए थे. उसी रात आठ बजे अपनी मां के साथ ओशिवारा स्थित अपनी बिल्डिंग के कंपाउंड में घूम रहे थे. उसी वक्त उन्होंने अपनी मां से कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है. कुछ मिनट चलने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला अपने फ्लैट में गए और फिर कुछ दवा ली. दवा खाकर वो सो गये. सिद्धार्थ शुक्ला को उनके परिवार ने गुरुवार सुबह 9:30 बजे बेहोशी की हालत में पाया. सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार वाले उन्हें सुबह करीब साढ़े दस बजे कूपर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनका ईसीजी किया. इसके बाद डॉक्टरों ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कहा तो ये भी जाता है कि जिस रात सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हुई, शहनाज गिल उनके साथ थी. शहनाज के पिता संतोख सिंह ने ‘स्पॉटबॉय’ से बात करते हुए कहा था कि शहनाज बिल्कुल भी ठीक नहीं है. वह बस एक ही बात कह रही है कि मेरी गोद में उसकी जान गई है..पापा मैं कैसे जीऊंगी. बता दें कि, अभिनेता करण कुंद्रा वो आखिरी शख्स थे जिनसे सिद्धार्थ ने फोन पर बात की थी. करण ने खुलासा किया कि सिद्धार्थ की मौत से ठीक एक रात पहले उन्होंने फोन पर बातचीत की थी. करण ने खुलासा किया कि उन दोनों ने इस बात पर चर्चा की थी कि वह कैसे ‘अच्छा कर रहे हैं’. उन्होंने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की एक तसवीर साझा करते हुए लिखा था, “चौंकाने वाला.. बस कल रात हम बात कर रहे थे कि आप कितना अच्छा कर रहे हैं.. विश्वास नहीं कर सकता!”