Sikandar: क्या रीमेक के जमाने में सलमान खान की नई फिल्म भी है एक रीमेक? सोशल मीडिया की अफवाहों में है कितनी सच्चाई?

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. क्या यह सच में एक रीमेक है?

By Sahil Sharma | July 15, 2024 10:00 PM
an image

सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’

Sikandar: सलमान खान की नई फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सब जानना चाहते हैं कि कब यह फिल्म सिनेमा में आएगी.सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैंयह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत बनाई जा रही है.अब थोड़े दिनों से सोशल मीडिया पर ये बातें उड़ रही है कि ये फिल्म एक रिमेक है.

क्या है रीमेक की बात?

हाल ही में खबर आई है कि ‘सिकंदर’ साउथ की एक फिल्म की रीमेक हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म थलापति विजय की फिल्म ‘सरकार’ का रीमेक है. इस फिल्म को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया था. लेकिन, इस बात पर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Also read:सलमान खान की ‘सिकंदर’ फिल्म से जुड़ी 5 बातें जो बना सकती हैं इसे बॉक्स ऑफिस पर सफल

Also read:सबके भाई जान सलमान खान बनेंगे बॉलीवुड के ‘सिकंदर’, साथ में नजर आएंगी साउथ की बड़ी एक्ट्रेस

सच्चाई का खुलासा

हालांकि, एआर मुरुगदास ने खुद कहा है कि ‘सिकंदर’ एक नई कहानी है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म पूरी तरह से एक फ्रेश स्टोरी है. इससे साफ है कि ‘सिकंदर’ रीमेक नहीं है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी होंगी, जो पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.

 रिलीज की तारीख

‘सिकंदर’ को नाडियाडवाला ग्रैंडसन प्रोड्यूस कर रहे हैं और एआर मुरुगदास इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म ईद 2025 वीकेंड पर रिलीज होने वाली है. सलमान खान के फैंस के लिए यह फिल्म बहुत खास होने वाली है.

सलमान का पिछले साल का सफर

2024 में सलमान खान का कुछ खास नहीं रहा क्योंकि इस साल ईद पर उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. लेकिन उन्होंने ‘टाइगर 3’ के साथ अपने फैंस को तोहफा दिया था. अब सभी को ‘सिकंदर’ का इंतजार है.

Also read:सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में शामिल हुए ‘बाहुबली’ के कटप्पा!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version