Sikandar: सलमान खान की आने वाली फिल्म “सिकंदर” को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इस फिल्म को लेकर कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं, जिन्हें जानने के बाद आपको भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार होगा. तो चलिए, जानते हैं “सिकंदर” के बारे में वो 5 खास बातें, जो इस फिल्म को बॉलीवुड का सबसे बड़ा कमबैक बना सकती हैं.
फिल्म की पूरी तरह से ओरिजिनल कहानी
काफी समय से अफवाह थी कि “सिकंदर” एक रिमेक फिल्म है, लेकिन यह पूरी तरह से गलत साबित हुआ है. सलमान खान की इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से ओरिजिनल है, जिसे खास पैन इंडिया ऑडियंस के लिए बनाया गया है.
डबल रोल में नजर आएंगे सलमान खान
“सिकंदर” में सलमान खान का डबल रोल है, लेकिन ये कोई जुड़वा किरदार नहीं होंगे. फिल्म में सलमान का एक रोल उनके यंग वर्जन का होगा, जो पास्ट में ‘किक’ जैसे डेविल के रूप में दिखेगा. वहीं, दूसरा रोल प्रेजेंट में एक बिजनेसमैन का होगा, जो शांत और ठंडे दिमाग से काम करता है.
Also read:Salman khan: आइकोनिक फिल्म शोले का रिमेक बनाना चाहते है बॉलीवुड के भाई जान
डी-एजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
फिल्म में सलमान खान को उनके यंग वर्जन में दिखाने के लिए डी-एजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए इंटरनेशनल आर्टिस्ट को भी फिल्म में शामिल किया गया है. सलमान को कम से कम 20-25 साल पीछे दिखाने के लिए मेकअप और वीएफएक्स का जबरदस्त काम किया जा रहा है.
सिकंदर का एक्शन सीक्वेंस: पानी से लेकर हवा तक
सिकंदर में एक्शन सीक्वेंस को लेकर भी खास तैयारी की गई है. फिल्म की शुरुआत एक बड़े वाटर सीक्वेंस से होती है, जो इंडियन सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया. इसके अलावा, हवा में प्लेन के अंदर शूट किया गया एक्शन सीक्वेंस भी इस फिल्म का खास हिस्सा होगा, जिसे हॉलीवुड के मिशन इंपॉसिबल के आर्टिस्ट्स ने डिजाइन किया है.
मल्टीपल विलन के साथ सलमान की लड़ाई
फिल्म में सलमान खान की लड़ाई सिर्फ एक विलन से नहीं, बल्कि दो-दो सुपर विलन्स से होगी. एक विलन का रोल सत्यराज निभाएंगे, जो सलमान के पास्ट वर्जन के दुश्मन होंगे. वहीं, दूसरा विलन सत्यराज का बेटा होगा, जिसे सलमान का प्रेजेंट वर्जन सबक सिखाएगा.
ईद 2025 में धमाकेदार रिलीज
सिकंदर की रिलीज डेट 2025 की ईद के लिए पूरी तरह से कंफर्म है. फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही एक के बाद एक अपडेट्स सामने आने लगे हैं. इस फिल्म को लेकर अब सलमान खान फैंस में उत्साह और भी बढ़ गया है, खासकर जब खबर आई है कि ईद 2025 में सलमान का मुकाबला विजय देवरकोंडा से होगा.
Also read:सलमान खान की ‘सिकंदर’ फिल्म से जुड़ी 5 बातें जो बना सकती हैं इसे बॉक्स ऑफिस पर सफल
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में