Kanika Kapoor दोबारा निकलीं Corona Positive, परिवार का था दावा- पहली रिपोर्ट गलत

Kanika Kapoor- बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का सोमवार को दोबारा से कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया. इसमें वह एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

By Divya Keshri | March 24, 2020 7:33 AM
an image

मुंबई: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का सोमवार को दोबारा से कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया. इसमें वह एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. हालांकि कनिका के परिवार का दावा था कि रिपोर्ट गलत है और हो सकता है कि कनिका को कोरोना वायरस का संक्रमण ना हो. जिसके बाद कनिका का दोबारा टेस्ट करवाया गया.

दरअसल, सोशल मीडिया पर अस्पताल की एक रिपोर्ट वायरल हो रही है, जिसमें कनिका कपूर के साथ तीन लोगों की रिपोर्ट के बारे में बताया गया है. दावा किया जा रहा है कि यह कनिका कपूर की ही रिपोर्ट है और इसमें कनिका कपूर का जेंडर ‘पुरुष’ बताया गया है और कनिका की उम्र भी 28 साल बताई गई है, जबकि कनिका करीब 41 साल की हैं. इस रिपोर्ट के सोशल मीडिया पर आने के बाद सिंगर के घर वालों ने इस पर सवाल उठाया.

कनिका के परिवार वालों को लगा कि जो लोग कनिका के संपर्क में आए किसी थे, उनमें किसी भी व्यक्ति में ये वायरस नहीं पाया गया और सबकी रिपोर्ट निगेटिव आयी. जिसके बाद कनिका और उनके परिवार के दावों को झूठा साबित करने के लिए एक बार फिर से कनिका का टेस्ट किया गया. इस बार भी कनिका की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. फिलहाल उनका इलाज लखनऊ में किया जा रहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 120 से 130 लोगों की पहचान हो गई है और उनके सैंपल भी ले लिये हैं. इनमें 35 लोग कानपूर से हैं. वहीं, स्वास्थ्य अधिकारी इन सभी लोगों की पहचान निकालने में जुटे हुए हैं. अब तक लगभग 63 लोगों के सैंपलों को परीक्षण हो चुका है, जो सभी निगेटिव आए हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कनिका को उसी होटल में रखा गया था, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वनडे सीरीज खेलने आई दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ठहरी थी. हालांकि, BCCI ने अभी इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की है.

इससे पहले कनिका कपूर के बर्ताब को लेकर डॉक्टर्स ने कहा था कि वह किसी सेलिब्रेटी की तरह व्यवहार कर रही हैं और इलाज में सहयोग नहीं कर रहीं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल उनके बर्ताव से परेशान है. लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI) के डायरेक्टर ने कनिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इलाज में सहयोग नहीं कर रही हैं.

गौरतलब है कि कि लंदन से वापस लौटीं कनिका कपूर पर आरोप लग रहे हैं कि वो एयरपोर्ट पर बिना कोरोना जांच करवाए निकल आईं थी. प्रशासन के अनुसार 13 से 14 मार्च के बीच कनिका चार- चार पार्टियों शामिल में हुई थी, पहली पार्टी 14 मार्च को लखनऊ के ताज होटल में हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, यह पार्टी कांग्रेस के पूर्व सांसद जितिन प्रसाद के ससुर आदेश सेठ ने दी थी. जिसमें कनिका कपूर भी शामिल हुई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version