Singham Again का पहला गाना जय बजरंगबली सुना आपने, सीता की खोज में निकले अजय देवगन-रणवीर सिंह

Singham Again: रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंघम अगेन का पहला गाना जय बजरंगबली आज रिलीज हो गया है. वीडियो में अजय देवगन और रणवीर सिंह सीता यानी करीना कपूर की तलाश में निकलते हैं.

By Ashish Lata | October 19, 2024 2:48 PM
feature

Singham Again: रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंघम अगेन का पहला गाना आज मेकर्स की ओर से रिलीज कर दिया गया है. सारेगामा म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर दो मिनट से अधिक लंबा गाना जय बजरंगबली जारी किया. हनुमान चालीसा से प्रेरित इस ट्रैक में अजय देवगन, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ गायब हुई करीना कपूर की तलाश करते हैं. गाने में रणवीर सिंह हनुमान का किरदार निभा रहे हैं, जो गुंडों से लड़ते हैं. उन्हें अजय देवगन को गले लगाते और आशीर्वाद लेते हुए भी देखा जाता है. जय बजरंगबली में श्रीकृष्ण, करीमुल्लाह, अरुण कौंडिन्य, चैतू सत्संगी, श्री साई चरण, सुधांशु, रितेश जी राव, सात्विक जी राव, पृथ्वी चंद्रा, लक्ष्मी नायडू, अद्वितेय, श्रुति रंजनी, प्रणति, ऐश्वर्या दारुरी, साहिथी सहित कई गायकों ने अपनी आवाज दी है. मूवी दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. भूल-भूलैया 3 के साथ इसका क्लैश होगा.

Also Read- Singham Again Star Cast Fees: अजय देवगन की जेब में आई मोटी रकम, जानिए बाकी स्टार्स के हाथ लगे कितने करोड़

Also Read- Upcoming Action Movies: हाई-ऑक्टेन एक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने आ रही हैं ये 5 फिल्में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version