सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘काकुड़ा’ का ट्रेलर देख जहीर इकबाल की मजेदार प्रतिक्रिया

सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म 'काकुड़ा' के ट्रेलर पर उनके पति जहीर इकबाल की मजेदार प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया.

By Sahil Sharma | July 3, 2024 9:15 PM
an image

Sonakshi sinha: दबंग गर्ल सोना और जहीर इकबाल ने हाल ही में शादी की है और अब दोनों अपने हनीमून का आनंद ले रहे हैं. दोनों ने 23 जून को अपने नए घर बांद्रा में रजिस्टर्ड शादी की थी. इस खास मौके पर सोनाक्षी के माता-पिता और करीबी दोस्त मौजूद थे. जहीर  के माता-पिता और करीबी दोस्त भी इस मौके पर शामिल हुए थे. 

‘काकुड़ा’ फिल्म का ट्रेलर और जहीर की प्रतिक्रिया

सोनाक्षी सिन्हा अपनी अगली फिल्म ‘काकुड़ा’ के रिलीज की तैयारी में जुटी हुई हैं. ‘काकुड़ा’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें सोनाक्षी के साथ साकिब सलीम और रितेश देशमुख भी हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जहीर इकबाल ने इस ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा, “मेरी बीवी को डराना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. शाबाश काकुड़ा.”

Also read:फवाद खान के साथ नजर आयेंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, दिखेगी रोमांस की झलक

Also read:Baby john: वरुण धवन को मिलेगा बजरंगी भाई जान का साथ, फिल्म में कैमियो करते नजर आयेंगे सलमान

सोनाक्षी और जहीर की मजेदार बातचीत

सोनाक्षी ने जहीर की इस मजेदार प्रतिक्रिया को अपने सोशल मीडिया पर फिर से शेयर किया और साथ में हंसी और किस इमोजी भी लगाए. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार और रोमांचक है और दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह है.

शादी के बाद की पार्टी

शादी के बाद शाम को मुंबई के बास्टियन में एक खास पार्टी रखी गई. इस मौके पर सोनाक्षी ने लाल बनारसी साड़ी पहनी थी जिसमें चांद-तारा का डिजाइन था. सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कीं और सभी को धन्यवाद कहा. उन्होंने लिखा, “हमारी प्यारी बेटी सोनाक्षी और ज़हीर की शादी के इस खास मौके पर आप सभी के प्यार और बधाई संदेशों के लिए धन्यवाद.”

फिल्म ‘काकुड़ा’ की कहानी

‘काकुड़ा’ की कहानी एक भूत के बारे में है जो हर मंगलवार को आता है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है. सोनाक्षी, साकिब और रितेश की इस फिल्म को देखने के लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Also read:Kalki 2898 AD: महाभारत के नये अध्याय के साथ पार्ट 2 में खुलेंगे ये 8 बड़े रहस्य और होगी भविष्य की झलक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version