Sonam Kapoor: कमबैक की तैयारियों के बीच सोनम के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट

लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर चल रही सोनम कपूर जल्द कमबैक करने वाली है, सोनम कपूर अगले साल की शुरुआत में ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर एक बड़े प्रोजेक्ट के साथ वापसी करने जा रही हैं. वे इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

By Sahil Sharma | September 2, 2024 3:58 PM
an image

सोनम कपूर की नई शुरुआत

Sonam Kapoor: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोनम कपूर जो सिल्वर स्क्रीन से लंबे समय से दूरी बनाये हुए है अब अपनी प्रेग्नेंसी के बाद अगले साल की शुरुआत में कैमरे के सामने वापसी करने जा रही हैं. यह उनका पहला प्रोजेक्ट होगा, जिसे वे किसी ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर शूट करेंगी. हालांकि, इस प्रोजेक्ट से जुड़ी बाकी डिटेल्स जल्द ही सामने आएंगी.

कैमरे के सामने वापसी को लेकर एक्साइटेड हैं सोनम

सोनम ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं अपनी प्रेग्नेंसी के बाद फिर से कैमरे के सामने आने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. मुझे एक्टिंग करना बहुत पसंद है और मैं अपने प्रोफेशन के जरिए अलग-अलग किरदारों को जीने का मज़ा लेती हूं. इंसान की मेंटालिटी और इमोशंस मुझे बहुत अट्रैक्ट करती हैं और मुझे अलग-अलग रोल्स निभाना बहुत अच्छा लगता है. मैं अपने अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.

बड़ा प्रोजेक्ट है, लेकिन डिटेल्स जल्द ही मिलेंगी

सोनम ने बताया, मैं अगले साल की शुरुआत में सेट पर लौटूंगी. फिलहाल इस प्रोजेक्ट की डिटेल्स फाइनल की जा रही हैं, इसलिए मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती. इतना कह सकती हूं कि यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है. बाकी की जानकारी जल्द ही दी जाएगी.

सोनम कपूर अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग कब शुरू करेंगी?

सोनम कपूर अगले साल की शुरुआत में अपने नए स्ट्रीमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करेंगी. यह उनका पहला प्रोजेक्ट होगा प्रेग्नेंसी के बाद.

सोनम कपूर का करियर और पर्सनल लाइफ 

सोनम कपूर की शादी बिजनेसमैन आनंद आहूजा से 2018 में हुई थी. सोनम और आनंद का एक बेटा भी है जिसका नाम वायु है, हाल में में वायु के दूसरे जन्मदिन पर सोनम ने बेटे की एक क्यूट वीडियो सब के साथ शेयर की थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम को आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कामयाब नहीं हो पाई थी. उनकी आखिरी फिल्म ‘ब्लाइंड’ थी, जो 2023 में ऑनलाइन स्ट्रीम हुई थी.

Also read:सोनम कपूर की फिल्मों में वापसी, अपने जजमेंटल नेचर और मदरहुड पर भी बात की

Also read:फिल्म रब ने बाना दी जोड़ी के लिए पहली पसंद नहीं थीं अनुष्का, ये स्टार किड आने वाली थी फिल्म में नजर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version