Sonarika Bhadoria Marriage: टीवी की ‘पार्वती’ ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, लाल जोड़े में लगीं बला की खूबसूरत

Sonarika Bhadoria Marriage: 'देवों के देव… महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड विकास पराशर संग सात फेरे ले लिए. शादी की तसवीरे सामने आई है. लाल जोड़े में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है.

By Divya Keshri | February 19, 2024 12:36 PM
an image

Sonarika Bhadoria Marriage: ‘देवों के देव… महादेव’ फेम सोनारिका भदौरिया ने शादी कर ली है. सोनारिका ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड विकास पराशर से शादी रचा ली है.

सोनारिका भदौरिया की शादी की तसवीरें सामने आ गई है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. सोनारिका और विकास अब सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो गए है.

सोनारिका की शादी की तसवीरें सामने आई है, जिसमें एक्ट्रेस लाल लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही है. कपल ने रॉयल शादी नाहरगढ़ पैलेस, रणथंभौर में की. कपल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को माला पहनाते दिखे.

सोनारिका और विकास ने साल 2022 में मालदीव में सगाई की थी. वहीं, गोवा में उनकी रोका सेरेमनी हुई थी. सोनारिका और विकास की शादी का जश्न करीब चार दिन पहले शुरू हुआ था.

सोनारिका ने अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटोज फैंस के साथ शेयर की थी. फोटोज में कपल येलो आउटफिट में नजर आए. दोनों काफी खुश दिख रहे थे. तसवीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, तेरे संग यारा खुश रंग बहारा. हल्दी.

सोनारिका पीले रंग की प्री-ड्रेप्ड धोती-स्टाइल साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं, जो मोती की आस्तीन से सजी हुई थी. जबकि विकास ने कुर्ता पायजामा पहना था. फोटोज पर यूजर्स ने खूब सारे कमेंट्स किए.

विकास के होमटाउन हरियाणा के फरीदाबाद में रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने शादी से पहले एक-दूसरे को सात साल तक डेट किया. बता दें कि सोनारिका और विकास की मुलाकात जिम में हुई थी.

3 दिसंबर 2022 को सोनारिका ने बॉयफ्रेंड विकास पाराशर के साथ रोका की. उन्होंने फोटोज पोस्ट कर लिखा था, 3-12-2022 मेरे पूरे जीवन के लिए मेरा पूरा दिल. मुझे जीवन भर का उपहार मिला! इस आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी हूं.

सोनारिका ने 2011 में तुम देना साथ मेरा से टेलीविजन पर शुरुआत की और देवों के देव…महादेव में पार्वती के किरदार से उन्हें पहचान मिली. एक्ट्रेस कई हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में नजर आ चुकी है.

सोनारिका पृथ्वी वल्लभ, अनारकली, सलीम अनारकली और इश्क में मरजावां जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी है. सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती है.

Also Read: Navratri 2023: शक्ति की भूमिका से इन एक्ट्रेसेस ने बटोरी वाहवाही, सती बनने के लिए तैयार नहीं थीं मौनी रॉय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version