Sonu Nigam: ‘यही तो वजह है पहलगाम वाली घटना’, सोनू निगम को ऐसा बोलना पड़ गया भारी, पुलिस ने भेजा नोटिस

Sonu Nigam: प्रसिद्ध गायक सोनू निगम को कन्नड़ और पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर टिप्पणी करना भारी पड़ गया. बेंगलुरु की जिला पुलिस ने बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को नोटिस जारी किया है. पुलिस ने उन्हें एक सप्ताह के भीतर जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है. कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने निगम के खिलाफ बेंगलुरु ग्रामीण जिले के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया.

By ArbindKumar Mishra | May 5, 2025 2:54 PM
an image

Sonu Nigam: सोनू निगम पर बेंगलुरु में हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कन्नड़ समुदाय की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था. FIR के बाद गायक सोनू निगम ने कहा था कि उन्हें कार्यक्रम के दौरान कुछ लड़कों ने कन्नड़ में गाना गाने के लिए धमकाया था. निगम ने लोगों से आग्रह किया कि वे कुछ लोगों की कृत्य की वजह से पूरे समुदाय को जिम्मेदार ना ठहराएं.

सोनू निगम पर क्या है आरोप?

बेंगलुरु के अवलहल्ली पुलिस थाने में शनिवार को मशहूर गायक सोनू निगम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. आरोप है कि एक दर्शक द्वारा कन्नड़ में गाने की मांग करने पर उन्होंने जवाब दिया, “कन्नड़, कन्नड़… यही तो वजह है पहलगाम वाली घटना की.”

सोनू निगम के खिलाफ दायर याचिका में क्या है?

‘कर्नाटक रक्षण वेदिके’ (केआरवी) के अध्यक्ष धर्मराज अनंतैया ने अपनी शिकायत में कहा कि निगम ने न केवल कन्नड़ लोगों का अपमान किया है, बल्कि कन्नड़ गीत के अनुरोध को आतंकवादी कृत्य से जोड़कर उनके सांस्कृतिक गौरव और भाषाई पहचान की तुलना हिंसा और असहिष्णुता से की है.

सोनू निगम ने वीडियो पोस्ट कर अपने पक्ष रखा

सोनू निगम ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके अपना पक्ष रखा. निगम ने कहा, “वहां चार-पांच गुंडे किस्म के लोग थे जो जोर-जोर से ‘कन्नड़-कन्नड़’ चिल्ला रहे थे. कुछ लड़कियां उन्हें समझा रही थीं कि ऐसा मत करो, माहौल खराब हो रहा है. मैं उन चार-पांच लोगों को बस ये बताना चाहता था कि पहलगाम में जब आतंकवादियों ने हमला किया था, तब उन्होंने किसी से ये नहीं पूछा था कि वे कौन-सी भाषा बोलते हैं…”

सोनू निगम ने दर्शकों पर धमकी देने का लगाया आरोप

सोनू निगम ने कहा, “आपको उन्हें दर्शकों के रूप में एक कलाकार को गाने के लिए मजबूर करने की धमकी नहीं देनी चाहिए. एक कलाकार को दर्शकों के दबाव या डर के कारण गाने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. जो लोग दूसरों को भड़काते हैं, उन्हें उसी वक्त रोकना जरूरी है. अगर कोई नफरत के बीज उस जमीन पर बो रहा है, जहां हमेशा प्यार पनपा है, तो हमें उसे रोकना चाहिए.”

कन्नड़ लोग बहुत अच्छे होते हैं : सोनू निगम

सोनू निगम ने कहा, कन्नड़ लोग बहुत ही अच्छे होते हैं, इसलिए कुछ लोगों की हरकतों के आधार पर पूरे समुदाय को दोष देना ठीक नहीं. उन्होंने कहा, “वहां सिर्फ चार-पांच लड़के थे जो मेरे पहले गाने के बाद मुझे गुस्से के साथ घूर रहे थे. वे गाना गाने की मांग नहीं कर रहे थे, बल्कि धमका रहे थे. आप चाहें तो वहां मौजूद लोगों से इस बारे में पूछ सकते हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version