मुंबई में सोमवार को कार्यक्रम के दौरान गायक सोनू निगम के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुई धक्का-मुक्की को लेकर अब सिंगर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस पेशे में होना इतना आसान नहीं है. दरअसल सोनू निगम चेंबूर में परफॉर्म कर रहे थे जब विधायक प्रकाश फतेरपेकर के बेटे स्वप्निल प्रकाश फतेरपेकर ने एक सेल्फी को लेकर उन पर और उनकी टीम से साथ धक्का-मुक्की की. सोनू निगम के दोनों सहयोगियों के साथ मारपीट की जिससे उनमें से एक को मामूली चोट आईं हैं.
दुनिया में हर तरह के लोग हैं…
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनू निगम ने जूम से खास बातचीत में कहा, “क्या बोलें. दुनिया में हर तरह के लोग हैं… बात नहीं कर सकते.. 7 दिन 7 कॉन्सर्ट तो इस पर ध्यान देने का भी समय नहीं है. इस खूबसूरत पेशे में होना उतना सहज नहीं है. यह घटना इसका सबूत है.” बता दें कि हमले के बाद सोनू निगम ने एफआईआर दर्ज कराई थी.
गायक शान ने जताई नाराजगी
अब गायक शान ने भी इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की है और अधिकारियों से उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. शान ने इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन (ISRA) के बयान को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, “जो हुआ उससे मैं हैरान और निराश हूं..और मुंबई में?!? एक शहर जो अपने लिए जाना जाता है. इसकी कानून व्यवस्था और सुरक्षा. एक साथी कलाकार के रूप में, एक प्रशंसक के रूप में, मैं उम्मीद करता हूं कि अधिकारियों द्वारा इस उपद्रवी दुराचार और हिंसा के लिए जिम्मेदार बदमाशों के खिलाफ कुछ कार्रवाई की जाएगी…”
Also Read: Alia Bhatt pics leak: आलिया भट्ट के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड, फोटो लीक मामले में सेलेब्स ने सुनाई खरी-खोटी
प्रकाश फटरपेकर की बेटी ने बताया क्या हुआ था?
इस बीच प्रकाश फटरपेकर की बेटी सुप्रदा फटरपेकर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी थी. वो भी इस संगीत समारोह का हिस्सा थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “चेंबूर उत्सव के आयोजक के रूप में, मैं चेंबूर महोत्सव 2023 के अंत में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में कुछ तथ्यों पर प्रकाश डालना चाहती हूं. जब सोनू निगम को परफॉर्मेंस खत्म करने के बाद जल्दबाजी में मंच से उतारा जा रहा था, मेरा भाई उनके साथ एक सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. हंगामे और भीड़ के चलते वहां भगदड़ मच गई. जो व्यक्ति गिरा उसे ज़ेन अस्पताल ले जाया गया और जांच के बाद छुट्टी दे दी गई.”