South Horror Movies on OTT: डर के साथ मिलेगा जबरदस्त सस्पेंस, एक ऐसा एहसास जो उड़ा देगी रातों की नींद

South Horror Movies on OTT: अगर आप इस वीकेंड डर और सस्पेंस से भरी मूवी नाइट प्लान कर रहे हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं, साउथ की कुछ सबसे खौफनाक हॉरर फिल्मों की लिस्ट, जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं.

By Ashish Lata | March 13, 2025 5:59 AM
feature

South Horror Movies on OTT: अगर आप हॉरर फिल्मों के दीवाने हैं और दिल थामकर डरावने अनुभव का मजा लेना चाहते हैं, तो साउथ की ये हॉरर फिल्में आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए. साउथ इंडियन सिनेमा सिर्फ एक्शन और मसाला फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि जबरदस्त हॉरर कंटेंट के लिए भी जाना जाता है. इन फिल्मों की दिल दहला देने वाली कहानियां, जबरदस्त सिनेमैटोग्राफी और रोंगटे खड़े कर देने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक आपको बुरी तरह डरा देगा.

माया

इस फिल्म में नयनतारा लीड रोल में हैं और इसकी कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक रहस्यमयी हॉरर फिल्म की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करती है. फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस और डरावने सीन हैं, जो आपको आखिर तक बांधे रखेंगे. इसे डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

पिज्जा

पिज्जा सिर्फ डराने के लिए नहीं, बल्कि अपने जबरदस्त ट्विस्ट के लिए भी जानी जाती है. यह कहानी एक पिज्जा डिलीवरी बॉय की है, जो एक ऑर्डर देने जाता है और वहां उसे भूतिया घटनाओं का सामना करना पड़ता है. अगर आपको हॉरर-थ्रिलर पसंद हैं, तो इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

कंचना

कंचना साउथ की सबसे पॉपुलर हॉरर फिल्म में से एक है, जिसे पूरे देश में पसंद किया जाता है. यह फिल्में हॉरर-कॉमेडी की परफेक्ट डोज देती हैं, जहां आत्माओं के जरिए कई इमोशनल और समाज से जुड़े मुद्दे भी दिखाए जाते हैं. डर, कॉमेडी और ड्रामा का यह जबरदस्त मिक्स इसे बार-बार देखने लायक बनाता है. आप कंचना सीरीज को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

अरुंधति

अरुंधति साउथ की उन हॉरर फिल्मों में से एक है, जो पारंपरिक डरावनी कहानियों से जुड़ती है. यह फिल्म पुनर्जन्म और बदला लेने वाली आत्माओं की कहानी पर आधारित है. अगर आपको सस्पेंस और थ्रिल से भरी हॉरर फिल्में पसंद हैं तो इसे डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

कांतारा

कांतारा साल 2022 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. इसे ऋषभ शेट्टी ने लिखा, डायरेक्ट किया और इसमें लीड रोल भी निभाया है. फिल्म भूता कोला नाम की एक पारंपरिक नृत्य प्रथा पर आधारित है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

विरुपाक्ष

विरुपाक्ष साउथ सिनेमा की क्लासिक काला जादू वाली हॉरर कहानियों को और भी ज्यादा ड्रामेटिक अंदाज में पेश करती है. कहानी एक छोटे से गांव से शुरू होती है, जहां एक मासूम जोड़े पर काले जादू का आरोप लगाकर उन्हें बेरहमी से मार दिया जाता है, और उनका बेटा अनाथ रह जाता है. इसे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय किया जा सकता है.

ब्रमायुगम

ब्रमायुगम एक डरावनी कहानी है, जो दो गुलामों, थेवन और कोरन की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. भागने के दौरान कोरन एक रहस्यमयी आत्मा का शिकार बन जाता है, जबकि थेवन एक सुनसान हवेली में शरण लेता है. वहां उसकी मुलाकात हवेली के मालिक कोडुमोन पोट्टी से होती है, जो उसे एक भयानक दानव ‘चाथन’ की कहानी सुनाता है. आप ‘ब्रमायुगम’ को सोनी लाइव पर देख सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version