Spirit Movie: तृप्ति डिमरी के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, दीपिका पादुकोण को रिप्लेस कर साउथ एक्टर संग करेंगी रोमांस

Spirit Movie: कुछ समय से दीपिका पादुकोण और तृप्ति डिमरी चर्चा में है. हाल ही में स्पिरिट फिल्म के निर्माता संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पादुकोण की बढ़ती डिमांड के कारण उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया. इसके बाद अब फिल्म में तृप्ति डिमरी दीपिका की जगह प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

By Shreya Sharma | May 25, 2025 10:58 AM
an image

Spirit Movie: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में तृप्ति डिमरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस फिल्म के बाद सभी ने उन्हें नेशनल क्रश का नाम दे दिया. इसके बाद अब वह फिर से चर्चा में आ गई है क्योंकि उनके हाथ एक बहुत बड़ी फिल्म लगी है, जिसमें वह साउथ एक्टर प्रभास के साथ नजर आने वाली है. निर्माता संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में दीपिका पादुकोण और प्रभास एक साथ काम करने वाले थे, लेकिन दीपिका की बढ़ती डिमांड के कारण उन्हें फिल्म से निकालना पड़ा. अब फिल्म में दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी एक्टर प्रभास के साथ रोमांस करते दिखाई देंगी. 

निर्माता और एक्ट्रेस ने किया पोस्ट 

निर्माता संदीप रेड्डी वांगा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म को लेकर तृप्ति डिमरी के नाम की घोषणा की है. साथ ही तृप्ति डिमरी ने भी अपने अकाउंट पर इस खबर की पुष्टि की और पोस्ट शेयर किया, जिसमें तृप्ति ने लिखा, ‘मैं अभी भी इसमें डूब रही हूं, मुझपर भरोसा करने के लिए निर्माता संदीप रेड्डी वांगा का धन्यवाद, मैं स्पिरिट में काम करने के लिए बहुत बेताब हूं.’ तृप्ति के इस पोस्ट पर प्रभास ने एक कॉमेंट किया, जिसमें लिखा था कि फिल्म में उनका स्वागत है. इसके बाद फैंस तृप्ति और प्रभास की जोड़ी को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड है. 

दीपिका के थे इतने सारे डिमांड 

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण फिल्म के लिए हाई डिमांड रख रही थी, जिसमें उन्हें 20 करोड़ रुपए फीस के साथ फिल्म के प्रॉफिट से भी हिस्सा लेना था. साथ ही उन्होंने फिल्म में तमिल डायलॉग को बोलने से भी मना कर दिया, जिस वाह से उनकी फिल्म के मेकर्स के साथ नहीं बन रही थी. कम फीस के कारण उन्होंने फिल्म छोड़ दिया. आपको बता दें, तृप्ति डिमरी बॉलीवुड के कई फिल्मों में नजर आ चुकी है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान एनिमल फिल्म से मिली. उनके बोल्ड सीन ने उन्हें नेशनल क्रश बना दिया. इस फिल्म के बाद वह राजकुमार राव और विक्की कौशल के साथ भी नजर आ चुकी है. 

ये भी पढ़ें: Hit 3 OTT Release: इस प्लेटफॉर्म पर दिखेगा अर्जुन सरकार का खूनी अवतार, जानें कब और कहां रिलीज होगी क्राइम थ्रिलर 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version