तेज बारिश के बीच रूमर्ड कपल अगस्त्य नंदा-सुहाना खान हुए स्पॉट, मामा अभिषेक बच्चन ने दी कार राइड, VIDEO
Suhana Khan-Agastya Nanda: शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक फिर लाइमलाइट में हैं. यह कपल एक साथ बिल्डिंग के बाहर अभिषेक बच्चन के साथ स्पॉट हुए हैं.
By Sheetal Choubey | July 24, 2024 9:33 AM
Suhana Khan-Agastya Nanda: एक्टर अभिषेक बच्चन मंगलवार को अपने भतीजे अगस्त्य नंदा और भतीजी नव्या नवेली नंदा के साथ शाम बिताने के लिए मुंबई में घर से बाहर निकले थे. इस बीच उनके साथ शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान भी उनके साथ स्पॉट हुई थीं. तेज बारिश के बीच दोनों एक बिल्डिंग से निकलते हुए एक कार में दिखें. अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यह कपल एक बार फिर लाइमलाइट में हैं. आइए जानते हैं वीडियो में क्या है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुहाना खान और अगस्त्य नंदा एक साथ एक बिल्डिंग से बाहर आते हैं. इस बीच उनके साथ अभिषेक बच्चन और नव्या नवेली नंदा भी दिखते हैं. सभी कार के अंदर बैठते हैं और अभिषेक गाड़ी ड्राइव करते हैं. तेज बारिश के बीच ही इन सभी को एक साथ स्पॉट किया गया था, जहां अगस्त्य ब्लू डेनिम और ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं, वहीं सुहाना खान ने एक फ्लोरल स्ट्रिप शोल्डर ड्रेस कैरी की है. जबकि अभिषेक ब्लैक स्वेटशर्ट में नजर आए और नव्या नवेली डेनिम के साथ व्हाइट शर्ट पहने दिख रही हैं.
सुहाना खान और अगस्त्य नंदा बचपन के दोस्त हैं. इसके साथ ही लंबे समय से दोनों के डेटिंग की चर्चा तेज है. दरअसल, सुहाना और अगस्त्य ने जोया अख्तर की साल 2023 की ओटीटी फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें खुशी कपूर, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, डॉट और युवराज मेंडा भी मुख्य भूमिकाओं में थे. द आर्चीज एक टीन म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है.
सुहाना खान वर्कफ्रंट
सुहाना खान जल्द ही अपने पिता शाहरुख खान के साथ अपकमिंग फिल्म ‘द किंग’ में नजर आएंगी. इनके साथ ही अभिषेक भी फिल्म में एक विलेन के रूप में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करेंगे.