सुहाना खान ने अबराम के जन्मदिन पर शेयर किया अनसीन VIDEO, स्पेशल तरीके से किया बर्थडे विश
Happy Birthday AbRam Khan : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के छोटे बेटे अबराम (Abram) आज अपना आठवां बर्थडे मना रहे हैं. अबराम इतने कम उम्र में ही इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टारकिड में से एक हैं. उनक जन्मदिन पर फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई उन्हें प्यार भरे मैसेज कर रहा है. उनकी बहन सुहाना खान ने अपने भाई के लिए बहुत ही क्यूट वीडियो पोस्ट किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2021 2:29 PM
Happy Birthday AbRam Khan : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के छोटे बेटे अबराम (Abram) आज अपना आठवां बर्थडे मना रहे हैं. अबराम इतने कम उम्र में ही इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टारकिड में से एक हैं. उनक जन्मदिन पर फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई उन्हें प्यार भरे मैसेज कर रहा है. उनकी बहन सुहाना खान ने अपने भाई के लिए बहुत ही क्यूट वीडियो पोस्ट किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो शेयर कर सुहाना ने लिखा है, ‘बर्थडे बॉय.’ वीडियो में सुहाना और अबराम पूल में मस्ती करते हुए दिख रहे है. वीडियो में अबराम सुहाना के गाल पर किस करते है. दोनों भाई-बहन का ये क्यूट वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. दोनों की केमेस्ट्री फैंस को खूब भा रही है.
वहीं, अबराम के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शाहरुख खान के गाने पर डांस करते हुए दिख रहे है. इस वीडियो में वो एक तारा बने हुए है और उनका क्यूट एक्सप्रेशन देखने लायक है. अबराम ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित एनुअल डे में हिस्सा लिया था.
कुछ दिन पहले ही शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने अपना 21वां जन्मदिन मनाया था. सुहाना की जन्मदिन की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. सुहाना के बर्थडे पर उनकी मां गौरी खान ने उनकी फोटो पोस्ट कर एक स्पेशल मैसेज लिखा था. वहीं, सुहाना की बर्थडे पार्टी की फोटो पर फैंस ने खूब कमेंट्स किया था.