ट्रेडिशनल लुक में भी कपिल की ‘भूरी’ का जलवा, आप भी देखिए सुमोना चक्रवर्ती का खास अंदाज
Sumona Chakravarti photo : टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में भूरी के किरदार में नजर आती है. शो में कपिल से उनकी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब पसन्द आती है. वहीं सुमोना सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है. हाल ही में उन्होंने अपनी बोल्ड तसवीर शेयर कर खूब सुर्खियों बटोरीं थी. अब एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल लुक में फोटो शेयर की है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2020 12:45 PM
Sumona Chakravarti photo : टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में भूरी के किरदार में नजर आती है. शो में कपिल से उनकी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब पसन्द आती है. वहीं सुमोना सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है. हाल ही में उन्होंने अपनी बोल्ड तसवीर शेयर कर खूब सुर्खियों बटोरीं थी. अब एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल लुक में फोटो शेयर की है.
एक बार फिर एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती अपनी फोटो के कारण सुर्खियों में है. एक्ट्रेस ने एक तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो खूब देखी जा रही है. इस तसवीर में सुमोना का अलग अंदाज दिख रहा है. एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में दिख रही है. उन्होंने हैवी झुमके कैरी किये हुए है औऱ कैमरे की दूसरी तरफ देख रही है. इस तसवीर में सुमोना काफी खूबसूरत दिख रही है.
इस तसवीर को शेयर करते हुए सुमोना ने लिखा, ‘क्योंकि आज काम पर बहुत कॉम्प्लिमेंट्स मिले’. वहीं, इस तसवीर पर फैंस दिल खोलकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ‘आपके फैंस के तरफ से भी आपको खूब सारे कॉम्प्लिमेंट्स’. एक ने लिखा, ‘तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती नजारे हम क्या देखें’. एक ने लिखा, ‘आप कपिल शो की जान है’. एक ने लिखा, ‘आप बेहद सुन्दर हो’.
इसस पहले सुमोना ने अपनी रेड बिकिनी में तसवीर शेयर की था, जो खूब वायरल हुई थी. इस तसवीर पर फैंस ने खूब कमेंट किया था. बता दें कि सुमोना चक्रवती और कपिल शर्मा पिछले काफी सालों से दर्शकों को हंसाते आ रहे हैं. उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरीयल्स में काम किया है. फिलहाल सुमोना चक्रवर्ती ‘द कपिल शर्मा शो’ में भूरी का किरदार निभा रही हैं.
सुमोना चक्रवर्ती ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक चाईल्ड आर्टिस्ट के तौर पर आमिर खान और मनीषा कोईराला अभिनीत फिल्म ‘मन’ से की थी. इसके बाद कुछ सालों तक कई टेलीविजन शोज़ में नजर आईं. हालांकि उन्हें बड़ी सफलता साल 2011 में बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित टेलीविजन शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में निभाए गए किरदार नताशा से मिली.