क्या सुमोना चक्रवर्ती को कपिल शर्मा शो से बाहर निकाल दिया गया था, एक्ट्रेस बोलीं- जुलाई में शो खत्म हो गया था और…
सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में बताया कि उन्हें कपिल शर्मा शो से बाहर निकाला गया था या नहीं. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि उनके और कपिल के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. इन दिनों एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 को लेकर चर्चा में है.
By Divya Keshri | July 22, 2024 10:12 AM
सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर लाइमलाइट में है. शो की शूटिंग करके सुमोना रोमानिया से वापस भारत आ गई है. कुछ दिन पहले ऐसी रिपोर्ट आई थी कि एक्ट्रेस को कपिल शर्मा शो से बाहर निकाल दिया गया था, नाकि उन्होंने खुद अपनी मर्जी से छोड़ा था. इस खबर को लेकर एक्ट्रेस के फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए थे. अब सुमोना ने ऐसी सारी खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और सच्चाई बताई है.
क्या कपिल शर्मा शो से बाहर निकाल दिया गया था सुमोना चक्रवर्ती को
सुमोना चक्रवर्ती नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नहीं देखने पर फैंस थोड़े निराश हो गए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी खबर आई कि सुमोना, कपिल शर्मा से नाराज है. अब एक्ट्रेस ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैंने बार-बार यही कहा है कि मैं एक शो का हिस्सा थी, जो पिछले साल जुलाई में खत्म हो गया था. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैं इससे बाहर निकल गई, या मैंने रिजाइन कर दिया दिया, या मुझे बाहर निकाल दिया गया.”
सुमोना चक्रवर्ती ने आगे कहा, ”जुलाई में शो खत्म हो गया था और उसके बाद हमलोग आगे बढ़ गए. हम सबने अपने व्यक्तिगत प्रोजेक्ट करना शुरू कर दिया.” साथ ही उन्होंने बताया कि उनके और कपिल शर्मा के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. ना ही मैं उनसे नाराज हूं. मैंने पहले उनके साथ काम किया था, और फिर मैं रोमानिया चली गई.” वहीं, खतरों के खिलाड़ी 14, कलर्स पर 27 जुलाई से शुरू होगा. शो की शूटिंग रोमानिया में इस बार हुई है. इस सीजन शो में सुमोना के अलावा कृष्णा श्रॉफ, आसिम रियाज, गशमीर महाजनी, आशीष मेहरोत्रा, शिल्पा शिंदे, अभिषेक कुमार, नियति फतनानी, करणवीर शर्मा, अदिति शर्मा, समर्थ जुरेल, निमृत कौर अहलूवालिया, अभिषेक कुमार नजर आएंगे.