Sunil Grover: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को साथ में दोबारा फैंस देखना चाहते थे. हालांकि उनकी ये ख्वाहिश पूरी हो गई है. दोनों एक नये शो में साथ में दिखेंगे.
कपिल शर्मा ने हाल ही में अनाउंसमेंट की है वो और सुनील साथ में काम करेंगे. हालांकि आपको याद होगा कि 2018 में दोनों के बीच मतभेद के बाद उनकी जोड़ी टूट गई थी.
कपिल संग छह साल पुरानी लड़ाई को खत्म करने पर सुनील ने बात की. हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस संग एक इंटरव्यू में सुनील से जब पूछा गया कि क्या अब उनके और कपिल के बीच सब ठीक है.
इसपर सुनील ने कहा, “मुझे ऐसा लगता है. साथ ही कहा कि, “हम जल्द ही शो के बारे में अधिक जानकारी की घोषणा करेंगे और इसके बारे में बात करेंगे. कॉमेडियन ने कपिल संग लड़ाई खत्म करने के बारे में भी बात की.”
सुनील ने स्वीकार किया कि उनकी लड़ाई के बारे में मीडिया कवरेज ने शुरूआत में उन्हें काफी परेशान किया. एक्टर कहते है, “शुरुआत में, मैं परेशान हो जाती था, लेकिन अब नहीं. मैं सच्चाई जानता हूं इसलिए कोई जो कहता या समझता है, वह उसकी समस्या है, मेरी नहीं.”
आगे सुनील ग्रोवर ने कहा, जो उंगली उठाते हैं, उनकी विश्वसनीयता क्या है? यदि मुझे किसी चीज का उत्तर देने की आवश्यकता होगी, तो मैं ऐसा करूंगा, लेकिन आमतौर पर जस्टिफेकिशन की कोई आवश्यकता नहीं होती है.
सुनील ने ये भी कहा कि, उनके पास मामले की पूरी समझ नहीं है, कोई फैक्ट नहीं है, वे बस कुछ कह रहे हैं क्योंकि यह उनका काम है. नेगेटिव बातें लिखने से अधिक ध्यान आकर्षित होता है. अंत में वे सब समझ जाएंगे.”
बता दें कि कि सुनील, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो में गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी का किरदार निभाते थे. इसकी वजह से वो काफी पॉपुलर हो गए थे.
साल 2018 में सुनील और कपिल जब ऑस्ट्रेलिया में एक शो से लौट रहे थे तो फ्लाइट में उनके बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. जिसके बाद सुनील ने कॉमेडियन संग दोबारा काम करना बंद कर दिया.
Also Read: Kapil Sharma की ऑनस्क्रीन बीवी सुमोना चक्रवर्ती ने शेयर की ऐसी पोस्ट, फैंस बोले- टाइगर जिंदा है अभी
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में