Superboys of Malegaon OTT Release: हंसी, ड्रामा और देसी तड़का, इस ओटीटी पर रिलीज हुई सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव
Superboys of Malegaon OTT Release: प्राइम वीडियो ने अपने प्लेटफॉर्म पर सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव की स्ट्रीमिंग अनाउंस कर दी है. पोस्ट शेयर करते हुए ओटीटी दिग्गज ने लिखा, "छोटा शहर... बड़े सपने... एक अविस्मरणीय कहानी...#सुपरबॉयजऑफमालेगांव, अभी देखें."
By Ashish Lata | April 25, 2025 12:23 PM
Superboys of Malegaon OTT Release: प्राइम वीडियो ने मोस्ट अवेटेड फिल्म सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव के ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की अनाउंसमेंट कर दी है. यह फिल्म रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती की ओर से निर्मित और रीमा कागती की ओर से निर्देशित और वरुण ग्रोवर की ओर से लिखित है. इसमें आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा जैसे कलाकारों की टोली है. अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है, तो ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.
इस ओटीटी पर देख सकते हैं सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव
यह फिल्म अब दुनिया भर के 240 देशों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म की कहानी मालेगांव शहर के एक शौकिया फिल्म निर्माता नासिर शेख के जीवन पर आधारित फिल्म है. शहर के निवासी रोजमर्रा की भागदौड़ से बचने के लिए बॉलीवुड सिनेमा की ओर देखते हैं. नासिर को मालेगांव के लोगों से ही फिल्म बनाने की प्रेरणा मिलती है. वह अपने दोस्तों के एक समूह को अपने विजन को साकार करने के लिए साथ लाता है, जिससे शहर में नई जान आ जाती है. यह मूवी फिल्म निर्माण और दोस्ती दोनों को एक अलग नजरिये से दिखाती है.
फिल्म को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स
इस फिल्म को 49वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान अपने वर्ल्ड प्रीमियर में स्टैंडिंग ओवेशन मिला और 36वें पाम स्प्रिंग्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में यंग सिनेस्ट्स अवार्ड कैटगरी में स्पेशल मेंशन प्राप्त हुआ. इसे ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन संस्करण में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में भी सम्मानित किया गया. यह फिल्म बीएफआई लंदन फिल्म महोत्सव और रेड सी फिल्म महोत्सव जैसे अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में भी दिखाई जा चुकी है.