Supernatural Horror Movies: बॉलीवुड की इन हॉरर फिल्मों को नहीं देखा तो क्या देखा, लिस्ट में 1920-एक थी डायन शामिल

Supernatural Horror Movies: आजकल लोग थियेटर्स में न जाकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों को देखना ज्यादा पसंद करते हैं. आज हम आपको लिए कुछ ऐसे सुपरनैचुरल हॉरर मूवीज लेकर आए है, जो आप घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं.

By Ashish Lata | May 4, 2024 3:02 PM
an image

Supernatural Horror Movies: सुपरनैचुरल हॉरर फिल्में देखना किसे पसंद नहीं है. अगर आप भी कुछ ऐसी ही बेहतरीन फिल्मों की तलाश में है, तो आप ओटीटी पर 1920 से लेकर स्त्री, एक थी डायन देख सकते हैं.

बुलबुल
‘बुलबुल’ बालिका वधू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बाद में एक शक्तिशाली महिला बन जाती है, लेकिन चीजें तब बदल जाती हैं, जब उसके गांव में पुरुषों की अलौकिक हत्याएं होने लगती हैं. इस बेहतरीन फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

परी
‘परी’ रुखसाना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक झोपड़ी में जंजीरों से बंधी हुई पाई जाती है, जिससे हर किसी को लगता है कि वह दुर्व्यवहार की शिकार है. उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से होती है, जो अलौकिक घटनाओं का अनुभव करता है. अनुष्का शर्मा स्टारर मूवी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हो रही है.

स्त्री
फिल्म ‘स्त्री’ विक्की और उसके दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो त्योहारों के दौरान उसके गांव से पुरुषों के गायब होने के रहस्य को उजागर करने की कोशिश करते हैं. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, फ्लोरा सैनी और अभिषेक बनर्जी हैं और ये आपको देखने के लिए जियो सिनेमा, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.

तलाश
‘तलाश: द आंसर लाइज विदइन’ इंस्पेक्टर शेखावत के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बेटे के खोने का गम मना रहा है और वह अपनी पत्नी से दूर हो जाता है. चीजें तब अलग मोड़ लेती हैं जब वह एक अभिनेता की रहस्यमय मौत की जांच शुरू करता है और रोजी से मिलता है. इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

भूत
फिल्म ‘भूत’ विशाल और स्वाति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक नए अपार्टमेंट में चले जाते हैं, लेकिन चीजें तब खराब हो जाती हैं, जब स्वाति पर भूत आ जाता है. फिल्म में अजय देवगन, उर्मिला मातोंडकर, नाना पाटेकर, रेखा, फरदीन खान और तनुजा हैं. यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हो रही है.

1920
‘1920’ एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी के बाद एक नई हवेली में चले जाते हैं, लेकिन वहां उसकी पत्नी के शरीर एक दुष्ट आत्मा घुस जाती है. जिसके बाद दोनों की लाइफ बदल जाती है. रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा स्टारर फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


एक थी डायन
‘एक थी डायन’ बोबो के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी प्रेमिका से शादी करने की प्लानिंग कर रहा है. हालांकि उसकी मरी हुई बहन बार-बार उसे भ्रमित करती है, जिससे वह डरा रहता है. फिल्म में इमरान हाशमी, हुमा कुरेशी, कोंकणा सेन शर्मा और कल्कि कोचलिन हैं. यह फिल्म डिज़्नी+हॉटस्टार और प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हो रही है.

Also Read- Panchayat 3 OTT Release Date: जितेंद्र कुमार की पंचायत 3 कब होगी रिलीज, रुपाली गांगुली ने पता करने का बताया बेहतरीन ट्रिक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version