सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच तेज, कल रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है सीबीआई
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई ने तेज कर दी है. इसी बीच खबर आ रही है कि मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की जा सकती है. माना जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को सीबीआई समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सोमवार को रिया चक्रवर्ती को बुलाया जा सकता है. बता दें रिया चक्रवर्ती से सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी पूछताछ कर चुकी है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2020 9:08 PM
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई ने तेज कर दी है. इसी बीच खबर आ रही है कि मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की जा सकती है. माना जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को सीबीआई के जरिए समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सोमवार को रिया चक्रवर्ती को बुलाया जा सकता है. बता दें रिया चक्रवर्ती से सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी पूछताछ कर चुकी है.
Maharashtra: Neeraj and Siddharth Pithani leave from #SushantSinghRajput's residence in Mumbai along with the CBI team investigating the actor's death case. pic.twitter.com/p7VUhsdD5f
सुशांत केस की जांच में जुटी सीबीआई रविवार को भी दिवंगत अभिनेता के बांद्रा स्थित फ्लैट में जांच के लिए पहुंची. इस दौरान सीबीआई ने नीरज और सिद्धार्थ पिठानी को भी साथ रखा था. सीबीआई हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. अगर रिया चक्रवर्ती की बात करें तो उन पर कई तरह के आरोप लगे हैं. सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत को ब्लैकमेल करने के आरोप लगे हैं. रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकालने के आरोप भी लगे हैं. यहां तक कि रिया पर सुशांत को परिवार से दूर करने के आरोप भी हैं.
बताते चलें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव बांद्रा स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया गया था. शुरुआत में मुंबई पुलिस ने मामले को खुदकुशी करार दिया था. हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की है. सुशांत सिंह राजपूत का पूरा केस रिया चक्रवर्ती के इर्द-गिर्द घूम रहा है. मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इन सबके बीच सीबीआई की जांच भी जारी है. सीबीआई ने मामले में कई लोगों से पूछताछ की है. जबकि, सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट पर जाकर सीन-रिक्रिएशन भी किया गया है. इसी बीच रिया से सोमवार को सीबीआई की पूछताछ करने की बात सामने आई है.