Swara Bhasker ने राहुल गांधी से की बॉलीवुड की छवि खराब करने वाले लोगों की तुलना, जानें क्या बोली एक्ट्रेस

बॉलीवुड की फिल्में इन-दिनों बुरे दौर से गुजर रही है. ऐसे में अब स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड में चल रहे कैंसिल कल्चर की तुलना राहुल गांधी से की है. एक्‍ट्रेस की मानें तो बॉलीवुड का भी 'पप्‍पूकरण' हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 10:54 AM
an image

बॉलीवुड (Bollywood) की फिल्में इन-दिनों बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप कर रही है. बीते दिनों रणबीर सिंह की शमशेरा से लेकर लाल सिंह चड्ढा तक ऑडियस को इंप्रेस करने में विफल रही. इन-दिनों ट्विटर पर लगातार बायकॉट ट्रेंड भी चल रहा है. ऐसे में अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इसके प्रमुख कारण साझा किए हैं. उनमें से एक ये है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बी-टाउन की एक बुरी इमेज फैंस के बीच रखी. जिसके बाद फिल्में फ्लॉप होना शुरू हो गई. उन्होंने स्थिति की तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भी की.

स्वरा भास्कर ने बताया क्यों हो रहा है फिल्मों का बहिष्कार

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, तापसी पन्नू की दोबारा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन जैसी फिल्मों को ट्विटर पर बायकॉट का सामना करना पड़ा. इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखा गया. कई यूजर्स ने पुराने ट्वीट भी निकाले और दूसरों से फिल्मों का बहिष्कार करने को कहा. इस बीच, लाइगर और पठान जैसी आने वाली फिल्मों को भी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइटों के रुझानों के अनुसार समान चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

फिल्मों फ्लॉप होने में बॉलीवुड जिम्मेदार नहीं

बॉलीवुड की स्थिति के बारे में बात करते हुए, स्वरा ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप का समर्थन किया. अनुराग ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि देश की ‘आर्थिक मंदी’ को देखते हुए, अब ऑडियंस फिल्में देखने में पहले जैसी रुचि नहीं रख रही है. उनके साथ सहमत होते हुए, स्वरा ने दर्शकों के सिनेमाघरों में नहीं आने के लिए बॉलीवुड के जिम्मेदार होने के दावों का खंडन किया.

जो बॉलीवुड को पसंद नहीं करते, वे लोग ही इसे करते हैं बदनाम

स्वरा ने बताया कि सिनेमाघरों में काम नहीं करने वाली फिल्में दर्शकों के पोस्ट कोविड -19 विचारों के कारण भी हो सकती हैं. “चौथा कारण सुशांत की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद आत्महत्या के बाद, बॉलीवुड को वास्तव में एक अंधेरी जगह के रूप में चित्रित किया गया है, जो केवल ड्रग्स और शराब और योन के बारे में है.” उन्होंने यह भी कहा कि इंडस्ट्री अक्सर उन लोगों की ओर से ‘बदनाम’ किया जाता है, जो उन्हें पसंद नहीं करते हैं.

Also Read: Laal Singh Chaddha: लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, केंद्र सरकार पर लगाया ये आरोप
स्वरा ने बॉलीवुड के मौजूदा हालात की तुलना राहुल गांधी से की

स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड के मौजूदा हालात की तुलना राहुल गांधी से की. बता दें कि राहुल को मजाक में ‘पप्पू’ कहा जाता है. ऐसे में उन्होंने कहा, “हर कोई उन्हें पप्पू कहता रहा, इसलिए अब हर कोई इस पर विश्वास करता है. मैं उनसे मिली हूं और वह पूरी तरह से बुद्धिमान और स्पष्टवादी व्यक्ति हैं. बॉलीवुड के साथ भी, ऐसा ही पप्‍पूकरण क‍िया गया है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version