Taapsee Pannu के अलावा बॉलीवुड के इन सितारों ने की थी गुपचुपी शादी, सालों तक किसी को नहीं लगी थी खबर

तापसी पन्नू को लेकर लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग शादी रचा ली है. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब बॉलीवुड में ऐसा हुआ हो, इससे पहले भी कई स्टार्स ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई है.

By Ashish Lata | April 8, 2024 1:48 PM
an image

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल हैं, जिन्होंने अपनी लाइफ को काफी सीक्रेट रखा है. यहां तक कि जब उन्होंने शादी भी रचाई तो उसे भी दुनिया वालों को पता नहीं चलने दिया. लिस्ट में अदिति राव हैदरी से लेकर तापसी पन्नू तक शामिल है.

अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि उन्होंने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अदिति और सिद्धार्थ ने तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुरम में श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में शादी की. हालांकि, एक दिन बाद इस कपल ने कहा कि उन्होंने एक-दूसरे से सगाई कर ली है. जोड़े ने पहली बार साल 2021 में तमिल-तेलुगु फिल्म ‘महा समुद्रम’ में साथ काम किया और बाद में डेटिंग शुरू कर दी.

तापसी पन्नू
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में उदयपुर में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो से शादी कर ली है. तापसी और मैथियास ने एक-दूसरे को 10 साल तक डेट किया. बीते दिनों कपल की वेडिंग का वीडियो भी वायरल हुआ. हालांकि तापसी ने कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.

अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा और मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली ने 11 दिसंबर, 2017 को इटली के टस्कनी में गुपचुप तरीके से शादी की थी. उनकी शादी की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया था. कपल ने वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

यामी गौतम
यामी गौतम की फिल्म निर्माता आदित्य धर से शादी 2021 में कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात थी. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर खबर शेयर की थी और खुलासा किया था कि यह एक सीक्रेट शादी थी, जिसमें उनके फैमिली वाले ही शामिल हुए थे.

जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम ने 3 जनवरी, 2014 को लॉस एंजिल्स में अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया रूंचाल संग शादी रचाई थी. कपल अपनी लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं और ज्यादा फोटोज भी शेयर नहीं करते हैं.

रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी ने भी जब फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा संग शादी रचाई थी, तो ये बात किसी को भी नहीं पता थी. कपल ने 2014 में इटली में आयोजित एक प्राइवेट समारोह में सात फेरे लिए. आज तक, रानी ने शादी की कोई तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं किया है, उनकी लवस्टोरी भी रहस्य बनी हुई है.

Also Read- सुर्ख लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखीं Taapsee Pannu, मैथियास बो संग शादी का वीडियो हुआ LEAK

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version