Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने 17 साल के शानदार सफर का जश्न मना रहा है. हाल ही में मेकर्स की ओर से एक सक्सेस पार्टी भी रखी गई थी. जिसमें कई कलाकार नजर आए थे. हालांकि दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी की अनुपस्थिति आज भी खलती है. फैंस उनकी री एंट्री का इंतजार कर रहे हैं. अब असित कुमार मोदी ने फिर इसपर बात की.
दयाबेन की वापसी पर क्या बोले असित कुमार मोदी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार और क्रू के सभी सदस्यों ने 17 साल का जश्न मनाया. उन्होंने दयाबेन के रूप में दिशा वकानी की वापसी और उनके किरदार को लेकर बात की. प्रोड्यूसर ने कहा, “दया ने जिस स्तर का परफॉर्मेंस किया है, उनके जैसा कोई मिलना बेहद मुश्किल है. दरअसल, मुझे तो यह लगभग नामुमकिन सा लगता है. अगर ईश्वर की इच्छा हुई, तो शायद कोई योग्य किरदार जरूर मिलेगा, और मैं दयाबेन को जरूर वापस लाऊंगा.”
दिशा क्यों नहीं करना चाहती तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एंट्री
जहां फैंस दिशा को फिर से जेठालाल संग देखना चाह रहे हैं. वहीं असित कुमार मोदी ने बताया कि वह क्यों नहीं आ पा रही हैं. उन्होंने कहा, “वह अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त हैं और अभी वापस नहीं आ सकतीं, लेकिन हां, हम सभी चाहते हैं कि वह वापस आएं. इस बीच, दिलीप जोशी (जेठालाल) जैसे कलाकार शो और मेरे साथ खड़े रहे हैं और इसे आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं.”
दयाबेन ने नया चेहरा चुनने पर की बात
दयाबेन के लिए एक नया चेहरा चुनने को लेकर बात करते हुए असित कुमार मोदी ने कहा, “दर्शकों के दिलों में दिशा की छवि इतनी गहराई से बसी हुई है कि किसी नए चेहरे को लाना एक बड़ी चुनौती है. हम कोशिश करते रहते हैं, लेकिन कोई न कोई आड़े आ ही जाता है.” बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने हाल ही में 17 साल पूरा कर 18वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है. टीम इस खुशी को बड़े लेवल पर सेलिब्रेट कर रही है.
यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: ब्लॉकबस्टर बनकर चमकी सैयारा, इन 5 सुपरहिट फिल्मों को दी मात, लेकिन इन 7 से हारी बाजी