Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सालों बाद शाहरुख खान संग काम करने को लेकर बबीता जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वह मेरे…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता ने हाल ही में फराह खान संग शाहरुख खान को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि वह शाहरुख के साथ काम कर चुकी हैं.

By Divya Keshri | January 5, 2025 11:07 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी के नाम से पॉपुलर मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. मुनमुन को फैंस आज बबीता जी के नाम से पुकराते हैं. एक्ट्रेस ने कम उम्र में ही इंडस्ट्री में कदम रखा था और उन्होंने कई ऐड और फिल्मों प्रोजेक्ट्स में काम किया था. मुनमुन एक शाहरुख खान के साथ भी एक ऐड में काम किया था. किंग खान संग काम करने को लेकर अपने अनुभव को एक्ट्रेस ने फराह खान से शेयर किया.

मुनमुन दत्ता के घर पहुंची फराह खान

दरअसल, हाल ही में मुनमुन दत्ता के घर फिल्म निर्माता फराह खान आई थी. फराह अपने कुकिंग व्लॉग के एक एपिसोड को शूट करने के लिए मुनमुन के घर पहुंची थी. इस दौरान दोनों ने खुलकर बातें की. एक्ट्रेस ने बताया कि फराह को याद कराया कि उन्होंने साथ में एक विज्ञापन में काम किया था. फराह ने फिर कहा कि ये 15-20 साल पहले की बात है और उस समय तारक मेहता का उल्टा चश्मा शुरू नहीं हुआ था. फराह ने बताया कि उस ऐड में शाहरुख खान थे और इसे उन्होंने फिल्म सिटी में शूट किया था.

शाहरुख खान संग काम करने को लेकर क्या बोलीं मुनमुन दत्ता

मुनमुन दत्ता ने फराह खान को बताया कि उस ऐड का हिस्सा वह भी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उस ऐड में तीन लड़कियां थी और उसमें से एक वह थी. एक्ट्रेस ने कहा, मैं बहुत लकी हूं और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम को हमेशा लगता है कि वह बहुत भाग्यशाली हैं क्योंकि शाहरुख सर हमें बहुत प्यार करते हैं.” फराह कहती है, सब लोग आप सब के दीवाने हैं. मुनमुन फिर कहती है, वह मेरे बचपन के क्रश रहे हैं. इसपर फराह उन्हें चिढ़ाती है और फिर एक्ट्रेस कहती है कि शाहरुख खान उनके हमेशा के क्रश हैं.

यह भी पढ़ेंTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नये साल पर होगी दयाबेन की शो में वापसी? असित मोदी बोले- दिशा वकानी वापस…

यह भी पढ़ें– Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सालों बाद झील मेहता ने शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये मुश्किल फैसला था…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version