Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में 17 साल तक काम करने पर चालू पांडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये मेरे जीवन का एक…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया शंकर एक अहम किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि यह शो उनके जीवन का एक अहम हिस्सा है. इसके अलावा उन्होंने असित मोदी संग अपने रिश्ते को लेकर भी बात की.
By Divya Keshri | May 31, 2025 1:05 PM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: चैनल सब सोनी का लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फैन फॉलोइंग 17 बाद बाद भी बरकरार है. शो के हर किरदार को फैंस उनके असलनी नाम नहीं बल्कि उनके स्क्रीन नेम से जानने लगे हैं. शो में इंस्पेक्टर चालू पांडे का भूमिका एक्टर दया शंकर निभाते हैं. एक्टर ने एक इंटरव्यू में शो से इतने साल से जुड़े रहने पर बात की. उन्होंने बताया कि ये शो उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने पर क्या बोले चालू पांडे?
दया शंकर का किरदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काफी मजेदार है. शो से इतने लंबे समय तक जुड़े रहने पर उन्होंने ईटाइम्स से बात की. एक्टर ने कहा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सिर्फ एक शो नहीं है ये मेरे जीवन का एक बहुत ही जरूरी अंग है. उन्होंने कहा कि मैं यह बात शो के निर्माता और क्रिएटर असित कुमार मोदी से कोई उम्मीद रखने के लिए नहीं कह रहा हूं. हमारा रिश्ता 1986 से है, जब हम कॉलेज में थे और वह मेरे सीनियर थे. तब से आज तक हमारा संपर्क बना हुआ है. मैं बताना चाहूंगा कि वह एक बहुत अच्छे परफॉर्मर हैं. उन्होंने एक्टिंग से दूरी बनी ली और उनके इस फैसले में किस्मत ने अहम भूमिका निभाई. वह सच में बहुत टैलेंटेड थे और उन्हें कई इंटर-कॉलेज ड्रामा कॉम्पिटिशन में अवॉर्ड मिले थे.
जानें क्या दिखाया गया तारक मेहता शो में
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया गया कि गोकुलधाम क्लब हाउस में माया जी बंपर मुनाफा प्लान के बारे में बताने के लिए स्टेज पर आती है. उसका प्लान सुनकर हर कोई काफी इम्प्रेस हो जाते हैं. डबल रिटर्न के बारे में जानकर हर कोई उसमें पैसा निवेश करने का सोचने लगते हैं. तारक मेहता के बॉस को भी ये प्लान आकर्षित करता है. जेठालाल भी पैसे निवेश करने का सोचता है. दूसरी तरफ जेठालाल अपने ट्रिप के लिए पैकिंग करने के लि जाता है और भिड़े उसे रोक लेता है.