Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम वालों के साथ फ्रॉड करने वाला पकड़ाया, ये शख्स अपना बनकर कर रहा था ठगी, जानें नाम

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मेहता साहब की नौकरी चली जाती है. बॉस उन्हें ताना मारते हुए दो शर्तें रखते हैं. दूसरी तरफ मेहता साहब सभी से माफी मांगते हैं और वादा करते हैं कि वह सबका पैसा चुका देंगे.

By Divya Keshri | June 5, 2025 9:12 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की कहानी इन दिनों काफी ज्यादा दिलचस्प हो गई है. शो की कहानी में डिजिटल स्कैम को दिखााया जा रहा है. मेहता साहब काफी मुसीबत में फंस गए है. उनके कहने पर गोकुलधाम सोसाइटी के लोग पैसों की बारिश ऐप पर पैसे लगाते हैं और मुश्किल में पड़ जाते हैं. ये ऐप फर्जी निकलता है और उन सब लोगों के पैसे डूब जाते हैं. अब अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा आपको बताते हैं.

तारक मेहता लेगा बड़ा फैसला

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मेहता साहब को उसका बॉस जॉब से निकाल देगा. मेहता साहब फोन पर उनसे बहुत गिड़गिड़ाते है और कहते है कि उन्हें नौकरी की बहुत जरूरत है. उनका बॉस उनसे कहते है कि उसपर दो एहसान करना. पहला कि उसके ऑफिस कभी मत आना और दूसरा कि अपना चेहरा कभी नहीं दिखाना. ये सुनकर गोकुलधाम सोसाइटी के लोग काफी हैरान हो जाते हैं. अंजलि की आंखों में आंसू आ जाते हैं. अंजलि, मेहता साहब से पूछती है कि अब वह लोग क्या करेंगे. तारक मेहता सबसे कहते हैं कि वह कोई दूसरी नौकरी खोज लेगा और सबके पैसे लौटा देगा. वह कहता है कि आप सबके पैसे का नुकसान उसकी वजह से हुआ है तो पैसे वो ही लौटाएंगे.

गोकुलधाम सोसाइटी के साथ फ्रॉड करने वाला पकड़ाया

तारक मेहता गोकुलधाम वासियों से कहते है कि उनके पैसे लौटाने के लिए वह अपना घर बेच देंगे. तभी सोसाइटी में इंस्पेक्टर चालू पांडे की एंट्री होती है. वह आते ही तारक मेहता के बारे में पूछते हैं. चालू पांडे को भिड़े बताता है कि मेहता साहब ने उनसे कहा कि वह अपना घर बेचकर उनके पैसे लौटा देंगे. चालू बताते है कि उनका केस सॉल्व हो गया है. उनके केस की जांच करने वाले रोहित कहता है कि उनके साथ फ्रॉड करने वाला पकड़ा गया है. रोहित फ्रॉड करने वाले को अपने साथ लेकर आता है. वह शख्स और कोई नहीं बल्कि पोपटलाल होता है. पोपटलाल को देखते ही सब हैरान हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें– Thug Life Cast Fees: कमल हासन की फिल्म में कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? तृषा कृष्णन के हिस्से में आई सिर्फ इतनी रकम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version