दिशा वकानी की वापसी
दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के रोल से बेहक लोकप्रिय हो चुकी है. दयाबेन का बोलने का तरीका और जेठालाल के साथ उनका हंसी-मजाक दर्शकों को काफी पसन्द आता है. न्यूज 18 के अनुसार, मेकर्स दिशा के साथ बातचीत कर रहे है और उम्मीद है कि अक्टूबर या नवंबर तक उनकी वापसी हो सकती है. मेकर्स उन्हें शो में वापस लाना चाहते है.
मेकर्स का प्लान
मेकर्स के अनुसार उन्होंने इतने लंबे समय का इंतजार इसलिए किए है क्योंकि वो दिशा वकानी को वापस चाहते है. वह प्राथमिकता है. लेकिन अगर वह वापस आने के लिए राजी हो जाती है तो अच्छी बात है. अगर वो वापस नहीं आएगी तो नयी दयाबेन ढूंढेंगे. हर हाल में दयाबेन की वापसी होगी.
Also Read: TMKOC: जेठालाल से एक बच्चे ने पूछ लिया बबीता जी के बारे में ऐसी बात, एक्टर बोले- ‘तुम 10th में हो और …’
दिशा वकानी की पर्सनल लाइफ
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही दिशा वकानी के रिप्लेसमेंट की बात सोशल मीडिया पर चल रही थी. खबरें थी कि दिशा की जगह ऐश्वर्या सखूजा लेंगी. इसपर एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘मैंने भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर रही हूं.’ वो सास बिना ससुराल, मैं ना भूलूंगी, कृष्णादासी जैसी सीरियल्स में काम कर चुकी है. दिशा वकानी ने 2017 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ब्रेक लिया था. हाल ही में दिशा मां बनी थी. एक्ट्रेस ने नवंबर 2017 को बेटी स्तुति पाडिया को जन्म दिया था. उनके पति का नाम मयूर है.