TMKOC: ‘दयाबेन’ ने रोते हुए सुनाई अपनी दर्द भरी कहानी! एक्ट्रेस का ये हाल देख चौंक जाएंगे, VIDEO

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिशा वकानी रोते हुए दिख रही है. ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. चलिए आपको बताते है वारल वीडियो का सच.

By Divya Keshri | January 13, 2023 9:30 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में आज भले ही दयाबेन यानी दिशा वकानी गायब है, लेकिन फैंस उन्हें भूले नहीं है. शो में दिशा के लौटने का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिशा का हाल देखकर आप चौंक जाएंगे. गोद में बच्चा लिए एक्ट्रेस रोते हुए दिख रही है.

दिशा वकानी का वीडियो वायरल

दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में दिशा वकानी रोते हुए तुषार कपूर को अपना हाल बता रही है. दिशा अपनी आपबीती एक्टर को सुना रही है. वो अपने पति के बारे में बात करती दिख रही है. उनका हाल ऐसा देखकर फैंस काफी शॉक्ड हो गए है और इसपर कमेंट कर रहे है.


जानिए वायरल वीडियो का सच

आप ये वीडियो देखकर मत परेशान होइए. ये वीडियो एक मूवी ‘के कंपनी’ का है, जो साल 2018 में आई थी. फिल्म में तुषार कपूर ने एक पत्रकार का रोल प्ले किया था. ये वीडियो भी इसी फिल्म से है जिसमें दिशा ने एक छोटा सा किरदार निभाया था. इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, कैन सी मूवी का है. एक अन्य यूजर ने लिखा, इसलिए समझा दया भाभी इतना खोयी-खोयी क्यों रहती है. एक यूजर ने लिखा, उनकी एक्टिंग जबरदस्त है.

Also Read: Kundali Bhagya की प्रीता बनीं ‘दयाबेन’! श्रद्धा आर्या के वीडियो पर यूजर्स कर रहे कमेंट, आपने देखा VIDEO?
दिशा वकानी की पर्सनल लाइफ

बता दें कि इस शो में जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी लोगों को खूब हंसाती है. दयाबेन की गजब की एक्टिंग और बोलने के अलग लहजे ने उन्हें टीवी की कॉमेडी क्वीन बना दिया. असल में दिशा वकानी ने मयूर पंड्या से साल 2015 में शादी की हैं. मयूर मुंबई बेस्ड एक चार्टेड अकाउंटेंट है. उन दोनों की एक बेटी भी है. एक इंटरव्यू में दिशा ने अपनी लवस्टोरी बताते हुए कहा, ‘मिले तो थे हम लोग, लेकिन किसी के जरिए हमारी मुलाकात नहीं हुई थी. एक चीज थी जिसके जरिए हम मिले थे और कुछ समय तक हम दोनों मिलते रहे. फिर हमने शादी करने का फैसला लिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version