Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन की वापसी पर असित मोदी ने फाइनली दिया हिंट, बोले- वे वापस आएं…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में दयाबेन की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट आई है. प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिशा वकानी की वापसी को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है. आइए बताते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा है.

By Sheetal Choubey | June 16, 2025 8:04 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर और आइकॉनिक शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज भी दर्शकों का चहेता बना हुआ है. पिछले 17 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा यह शो, छोटे-बड़े सभी उम्र के लोगों से जुड़ा हुआ है. खासकर दयाबेन के बिना दर्शक इस शो को अधूरा मानते हैं. सोशल मीडिया पर भी लंबे समय से फैंस दयाबेन की वापसी की मांग करते आ रहे हैं. ऐसे में अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है क्योंकि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इसे लेकर बड़ा हिंट दिया है. आइए बताते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.

क्या दिशा वकानी लौटेंगी?

शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने हाल ही में हिंट देते हुए बताया कि दयाबेन की वापसी पर गंभीरता से काम चल रहा है. उन्होंने कहा, “हम जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन को लेकर आएंगे.” जब उनसे आगे सवाल किया गया कि पुरानी वाली ही दयाबेन होंगी?

तो इसपर असित मोदी ने कहा, ‘वैसे तो ऐसा होना मुश्किल है लेकिन मैं यही कामना करता हूं कि वे वापस आएं. चाहें जो भी हो, हम दयाबेन को शो में वापिस लाने की कोशिश करेंगे और हम इसपर काम भी कर रहे हैं.’ बता दें कि शो में दयाबेन का किरदार दिशा वकानी ने निभाया था, जो अपनी प्रेगनेंसी के बाद इस शो से दूर हो गई थीं.

सालों से शो से दूर

दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी बीते कई सालों से शो से दूर हैं. अब देखना यह होगा कि क्या वाकई दिशा वकानी इस आइकॉनिक रोल में वापसी करती हैं या कोई नया चेहरा इस किरदार को निभाएगा. एक बात तो तय है कि फैंस दयाबेन को किसी भी रूप में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: Housefull 5 vs Thug Life: अक्षय की ‘हाउसफुल 5’ ने की ताबड़तोड़ कमाई, तो कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ का हुआ बंटाधार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version