TMKOC: जब 108 साल की फैन जेठालाल- दयाबेन से मिलने पहुंची मुंबई, दिया ऐसा तोहफा जिसे कभी भूल नहीं पाएंगे दोनों
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल और दयाबेन से एक बार मिलने राजस्थान से एक फैन मुंबई आई थी. इस फैन की उम्र 108 साल थी. उस फैन ने उन दोनों को तोहफे में कुछ खास दिया था.
By Divya Keshri | February 28, 2025 11:32 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 28 जुलाई 2008 को टीवी पर शुरू हुआ था. शो को अब 15 साल से ज्यादा हो चुके हैं और अबतक ये दर्शकों को दिलों पर राज कर रहा. तारक मेहता का शो सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है. असित कुमार मोदी और नीला असित मोदी की ओर से निर्मित सीरियल एक काल्पनिक गोकुलधाम सोसाइटी पर बेस्ड है. इस सोसाइटी में अलग-अलग क्षेत्रीय पृष्ठभूमि से आए लोग मिल-जुलकर रहते हैं. जेठालाल, बबीता जी, दयाबेन, भिड़े, पोपटलाल, बाबूजी, तारक मेहता शो के किरदार अब लोगों की जिंदगी में बस गए है. आज आपको एक ऐसा किस्सा बताते हैं, जब 108 साल की एक फैन जेठालाल और दयाबेन से मिलने आई थी.
जब 108 साल की फैन जेठालाल- दयाबेन से मिलने पहुंची
दरअसल, 108 साल की एक फैन राजस्थान से मुंबई अपने तारक मेहता के फेवरेट किरदार जेठालाल से मिलने मुंबई पहुंच गई थी. वह शो के शूटिंग लोकेशन पर पहुंच गई थी. जब दिलीप जोशी को उनके बारे में पता चला तो, वह शूटिंग से टाइम निकाल कर जेठालाल के आउटफिट में ही उनसे मिलने आए. यह बुजुर्ग फैन शो का हर एपिसोड देखती थी. उन्होंने बताया कि एक एपिसोड के दौरान वह काफी भावुक हो गई थी, जब जेठालाल को पीटा गया था. एक्टर ने बातचीत के दौरान उनसे उनके हेल्थ और खाने-पीने के बारे में पूछा.
बुजुर्ग फैन ने दयाबेन और जेठालाल को दिया था खास तोहफा
इतना ही नहीं, फैन को दिशा वकानी से भी मिलने का मौका मिला था. दोनों के बीच बातें भी हुई थी. उस बुजुर्ग फैन ने स्नेह के रूप में दिलीप जोशी और दिशा वकानी को शगुन के रूप में कुछ पैसे भी दिए थे. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब दिशा नजर नहीं आती. दिशा ने 2017 में मैटरनिटी लीव लिया था और उसके बाद से उनकी शो में दोबारा अभी तक वापसी नहीं होती. असित मोदी ने कई इंटरव्यू में बताया कि उनका आना अब मुश्किल है, लेकिन फिर भी वह उन्हें लाने की कोशिश कर रहे हैं.